Uttar Pradeshक्राइम

गश्त से लौटे दारोगा नींद में रहे थे हांफ, चोरों ने पिस्टल पर कर दिया हाथ साफ

Mainpuri:  यूपी पुलिस की लापरवाही कहें या ड्यूटी की थकान। मैनपुरी के करहल में चौकी इंचार्ज की सरकारी पिस्टल व पर्स चोरों ने किया साफ। घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब चौकी इंचार्ज देर रात ड्यूटी से लौटने के बाद सरकारी आवास में आराम कर रहे थे। इस घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। हालांकि इस चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल ये उठ रहा की जब जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है तो जनता कहा से रहेगी

यह भी पढ़ें: जो रुट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत, वीडियो हुआ वायरल

मैनपुरी के करहल में चोरों ने चौकी प्रभारी को निशाना बनाया। रविवार की रात को गश्त से लौटने के बाद कस्बा चौकी प्रभारी कमरे में आकर सो गए। इस बीच कोई उनकी सरकारी पिस्टल, दस कारतूस व पर्स चोरी कर ले गया। हालांकि इस मामले पर एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दे दिया है। इसके साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अलमारी से गायब हुआ पर्स और पिस्टल

कस्बा करहल के चौकी इंचार्ज अनिल कुमार रविवार को देर रात गश्त करने के बाद अपने कमरे पर आराम करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने खाना खाने के बाद पिस्टल व पर्स को अलमारी में रखकर सो गए थे। देर रात किसी समय कमरे में घुसे चोर ने उनकी पिस्टल व पर्स को चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह चौकी इंचार्ज जागे तो उन्हें अपनी पिस्टल व पर्स नहीं मिला, काफी देर कमरे में तलाश के बाद उच्चाधिकारियों को इस मामलें से अवगत कराया गया। सीओ अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार आदि मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: निर्माताओं का बड़ा ऐलान सिनेमाघरों के अंदर मात्र 100 रुपयों में देखें नुसरत भरूचा की फिल्म ‘Janhit Mei Jaari’  

चोरी या साजिश

चौकी इंचार्ज के कमरे में जाकर पर्स व सरकारी पिस्टल की चोरी बेहद ही हिम्मत का काम है। ऐसे में यह साजिश भी हो सकती है। इसको लेकर चर्चाएं तेजी से हो रही है। पिस्टल चोरी करने वाले की तलाश के लिए पुलिस जुटी है। हालांकि कस्बा चौकी प्रभारी के चौकी स्थित आवास से पिस्टल, मोबाइल, पर्स आदि सामान चोरी कर लिया गया। यह वारदात चोर द्वारा अंजाम दी गई या किसी अपने ने खुन्नस निकाली, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। माना जा रहा है कि चोर पुलिसकर्मी के सरकारी आवास में घुसने की हिम्मत कैसे जुटा सकता है। 

रिपोर्ट: सतेन्द्र तिवारी

Related Articles

Back to top button