Uttar Pradeshराज्य

UP: दुल्हन की विदाई करा कर लौट रहा दूल्हा कुए में गिरा

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले से खबर है, जहां गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड स्थित फूलबाग में विवाह के बाद गंगापार से दुल्हन की विदाई कराकर लौटते समय चाय पानी के लिये रुका दूल्हा अबूझ हाल में कुएं में गिर गया। शोर गुल सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने सहयोग से रस्सी के सहारे किसी तरह दूल्हे को बाहर निकाला, तब जाकर उसके जान में जान आई।

जानकारी के अनुसार बारात जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र से गंगा पार मिर्जापुर की ओर गई थी। शादी दिन में ही आयोजित थी। इसलिए विवाह संपन्न हो जाने के बाद परिवार के लोग विदाई कराकर शाम को लौट रहे थे। भदोही के गोपीगंज नगर के फूलबाग में एक चर्चित दुकान के पास वाहन रोककर बराती नाश्ता व चायपानी कर रहे थे। इस बीच दूल्हा साथियों संग शराब के ठेके की तरफ चला गया। वह ठेके के बगल पेशाब करने गया, इस दौरान वह कुएं में गिर गया। उसके कुएं में गिरने से हो-हल्ला मच गया। शोरगुल सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा गये और रस्सी आदि के सहारे उसे बाहर निकाला गया। परिजन कीचड़ पानी से लथपथ दुल्हे को लेकर घर चले गये।

रिपोर्ट- राम कृष्ण पांडे

ये भी पढ़े: UP: अफसर हो या माफिया नकल कराने वाले जाएंगे जेल- शिक्षा मंत्री

Related Articles

Back to top button