जम्मू-कश्मीर में शौर्य चक्र से सम्मानित वीडीसी के घर हमला, एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल, मुठभेड़ जारी

Terrorist Attack

Terrorist Attack

Share

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुंडा खवास इलाके में भारतीय सेना के नए कैंप पर सोमवार सुबह आतंकवादियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते आंतकी मंसूबे नाकाम हुए फिलहाल मुठभेड़ जारी है। इसमें अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की ख़बर है तो वहीं एक सुरक्षा कर्मी भी घायल हुआ है.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, ”राजौरी के सुदूर गांव में सेना की चौकी पर एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है।” प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी जारी है और ऑपरेशन जारी है। कहा कि आतंकवादियों ने सोमवार को सुबह 3:10 बजे राजौरी के गुंधा में एक विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीसी) सदस्य के घर पर हमला किया। पास की एक आर्मी यूनिट ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ऑपरेशन जारी है। वीडीजी पुरुषोत्तम कुमार, जिन्हें हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया है, उनका घर हमले में निशाना बनाया गया। उनके चाचा विजय कुमार घायल हो गए और आतंकवादियों की गोलीबारी में एक मवेशी मारा गया।

कुछ दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के साथ संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की थी। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक जम्मू के छह जिलों में करीब एक दर्जन आतंकी हमलों की घटनाएं हो चुकी हैं.

रिपोर्टः मोहम्मद मुकर्रम, संवाददाता, जम्मू-कश्मीर

यह भी पढ़ें : नई नवेली दुल्हन की चाल देख भड़के ससुर, घर से निकाला, मामला पहुंचा थाने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप