
अहम बातें एक नजर में – तेजस्वी यादव के इंटरव्यू की 7 बड़ी बातें:
- चुनाव बहिष्कार की चेतावनी:
अगर SIR सिस्टम और EVM में गड़बड़ी नहीं रुकी, तो RJD चुनाव का बहिष्कार कर सकती है. - SIR सिस्टम पर सीधा हमला:
तेजस्वी यादव ने State Information Register (SIR) को “केंचुआ” बताते हुए कहा कि यह गरीबों को वोटिंग से दूर रखने की साजिश है. - चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप:
EVM, वोटर लिस्ट और दस्तावेज़ों को लेकर चुनाव आयोग की प्रक्रिया को फर्जीवाड़ा बताया. - 11 दस्तावेज़ों की मांग पर सवाल:
तेजस्वी ने कहा कि गरीबों के पास आधार, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड होते हुए भी मान्यता नहीं दी जा रही. - BLO पर धोखाधड़ी का आरोप:
उन्होंने कहा कि BLO खुद ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़ रहे हैं, जिसकी असली वोटर को खबर तक नहीं होती. - सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला:
तेजस्वी ने बताया कि इस मुद्दे को कोर्ट में चुनौती दी गई है और कानूनी लड़ाई जारी है. - चुनाव बहिष्कार की चेतावनी:
अगर SIR सिस्टम और EVM में गड़बड़ी नहीं रुकी, तो RJD चुनाव का बहिष्कार कर सकती है. - बिहार में नई सियासी हलचल:
तेजस्वी ने कहा, “अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ तो सरकार हम ही बनाएंगे… इस बार बेईमानी नहीं चलेगी
Tejashwi Yadav Exclusive Interview : जब एक तेज-तर्रार पत्रकार और दिग्गज नेता आमने-सामने बैठते हैं, तो बात सिर्फ सवाल-जवाब की नहीं होती वहां खुलासे होते हैं, बयानबाजी होती है और सियासत की परतें खुलती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ हिन्दी ख़बर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में. इस बातचीत में तेजस्वी ने जो कुछ कहा, वो सिर्फ बयान नहीं था बल्कि एक चेतावनी थी.
SIR, EVM, और वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर उन्होंने खुलकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि…
“अगर केंचुआ (चुनाव आयोग) नहीं सुधरा, तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे!”
तो आइए जानते हैं, आखिर क्या है इस इंटरव्यू का पूरा मामला, किस ‘केंचुआ’ पर तेजस्वी बरसे, और क्यों उन्होंने कहा – “इस बार बेईमानी नहीं चलेगी!”
SIR नहीं सुधरा तो करेंगे चुनाव बहिष्कार
इंटरव्यू के दौरान जब अतुल अग्रवाल ने सवाल किया कि “जब आप खुद मानते हैं कि चुनाव आयोग की मदद से बीजेपी EVM और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करती है, तो फिर चुनाव जीतने की उम्मीद कैसे करते हैं?” इस पर तेजस्वी का जवाब बेहद कड़ा और स्पष्ट था.
तेजस्वी ने कहा, “अगर ‘केंचुआ’ यानी SIR सिस्टम नहीं सुधरा, तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे. SIR नहीं चलेगा. अबकी बार हम गड़बड़ी नहीं होने देंगे. बिहार में जंगलराज और गुंडाराज चल रहा है. अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ तो सरकार हम ही बनाएंगे.”
हिन्दी ख़बर पर प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल और तेजस्वी यादव की खास बातचीत
क्या है SIR और क्यों है विवाद?
तेजस्वी यादव ने SIR (State Information Register) को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए. उनका कहना है कि चुनाव आयोग 11 ऐसे दस्तावेज मांग रहा है जो गरीबों के पास नहीं हैं. वहीं आधार, मनरेगा कार्ड, राशन कार्ड तक को मान्यता नहीं दी जा रही है.
तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार के “साढ़े सात करोड़ लोग जो बाहर काम करते हैं, वे ये सारे दस्तावेज कैसे बनवाएंगे? उन्होंने कहा कि BLO खुद अंगूठा लगाकर वोटर लिस्ट में नाम अपलोड कर रहे हैं, जबकि असली वोटर को इसकी जानकारी तक नहीं होती. यह पूरी प्रक्रिया फर्जीवाड़ा है.”
तेजस्वी-राहुल का रक्षाबंधन के बाद बिहार में हल्लाबोल
तेजस्वी ने बताया कि यह मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट में है. उन्होंने कहा, “हम हर मंच पर लड़ेंगे, चाहे सड़क हो, सदन हो या कोर्ट. हमने बिहार बंद भी किया और अब रक्षाबंधन के बाद राहुल गांधी के साथ पूरे बिहार की यात्रा करेंगे.”
तेजस्वी ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,
“बीजेपी बेईमानी करती रहे, लेकिन हम नहीं रुकेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हम बिहार में चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे.”
तेजस्वी ने दे डाली चेतावनी – “बेईमानी हुई तो करेंगे बहिष्कार”
तेजस्वी यादव का ये इंटरव्यू महज एक बातचीत नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में एक नई बहस की शुरुआत है. जहां उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब अगर वोटिंग सिस्टम में गड़बड़ी हुई, तो वह किसी भी हाल में चुप नहीं बैठने वाले, चाहे बात SIR की हो या EVM की. उनका रुख अब बिल्कुल साफ है. अगर चुनाव ईमानदारी से हुआ, तो सरकार उनकी होगी, और अगर गड़बड़ी हुई तो वो चुनाव का बहिष्कार करने से जरा भी पीछे नहीं हटेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी की ये लड़ाई आने वाले दिनों में क्या रंग लाती है. लेकिन इसको देखते हुए यह साफ है कि इस बार बिहार की सियासत में कुछ बड़ा बदलने होनें वाला है.
यह भी पढ़ें : लालू परिवार में चुनावी महाभारत! तेज प्रताप ने तेजस्वी को क्यों दी खुली चुनौती? जानें वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप