Biharराज्य

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कहा – नकल ही करोगे या अपनी भी अक्ल लगाओगे?

Tejasvi Yadav : बिहार में ‘आशा’ और ‘ममता’ वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मानदेय बढ़ाने की घोषणा करने के बाद राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, इस कदम का श्रेय राजद की पूर्व सरकार को जाता है न की वर्तमान सरकार को.


सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार पर साधा निशाना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैंने 17 महीने स्वास्थ्य मंत्री रहते ‘आशा और ममता वर्कर्स’ की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की थी जो अंतिम स्टेज में थी, लेकिन तब सरकार और मुख्यमंत्री आदतन पलटी मार गए. ये निकम्मी एनडीए सरकार उस पर भी दो साल से कुंडली मार कर बैठी रही. अब आखिरकार इन्हें आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की हमारी इस मांग के सामने भी झुकना ही पड़ा.


वर्कर्स को मिलना चाहिए मानदेय – तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने इस मांग को पूरी तरीके से लागू नहीं किया है. उन्होंने वर्कर्स को प्रोत्साहन की जगह मानदेय देने की बात कही, और राजद की सरकार बनने पर वर्कर्स को मानदेय देने का वादा भी किया. तेजस्वी यादव ने सरकार को मजबूर बताते हुए कहा कि अब यह सरकार आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं और रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को भी स्वीकार करने के लिए बाध्य होगी.


मेरे कार्यकाल में बढ़ाया गया मानदेय

अपनी पोस्ट में तेजस्वी ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सरकार को नकलची और दृष्टिहीन करार दिया. तेजस्वी ने अपने 17 महीने के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि, उनके कार्यकाल के दौरान विकास मित्र, शिक्षा मित्र, टोला सेवक, तालीमी मरकज और पंचायती राज प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया था. इसके साथ ही सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “यही सरकार, इनके नेता-मंत्री और अधिकारी जो हमारी घोषणा का मखौल उड़ाते थे, वो अब सत्ता जाते देख दौड़ रहे हैं. सब कुछ तेजस्वी की ही नकल करोगे या अपनी भी अक्ल लगाओगे?

तेजस्वी यादव ने आगे कटाक्ष करते हुए लिखा, “यही सरकार, इसके नेता, मंत्री और अधिकारी जो कभी हमारी घोषणाओं का मज़ाक उड़ाया करते थे, अब सत्ता फिसलती देख हड़बड़ाहट में कदम उठा रहे हैं. क्या हर चीज़ की नकल सिर्फ तेजस्वी से ही करोगे, या कभी खुद की भी समझदारी दिखाओगे?


यह भी पढ़ें : साड़ी पहनने पर सवाल? BJP विधायक का मौलाना को करारा जवाब – डिंपल यादव के समर्थन में फूटा गुस्सा!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button