Teachers Day: इस टीचर्स डे पर अपने गुरू जी को ये दे तोफा

TEACHERS DAY
Share

Teachers Day: हर साल 5 सितम्बर को स्कूल में टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन टीचर्स के लिए काफी खास होता है और ये दिन हर स्कूल में अलग- अलग तरिके से मनाया जाता है इस दिन सभी स्कूलों में एक अलग सी रौनक रहती है और सभी बच्चे इस दिन अपने टीचर्स को Gifts भी देते है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे Gifts के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने पसंदीदा टीचर को तोहफे में दे सकते है।

Greeting Cards

Teachers Day पर आप अपने टीचर को Hand Made ग्रीटिंग कार्ड भी दे सकते है और कार्ड पर अपने शिक्षक के लिए एक प्यारा सा संदेश लिखें जिस से आप के टीचर खुश हो जाए और ग्रीटिंग कार्ड एक Special Gift List में आता है।

Pen

आप अपने टीचर को Pen भी Gift कर सकते है ये Gift आपकी टीचर के लिए काफी UseFull है और उनको काफी पसंद आने वाला है।

Book

आप अपनी टीचर की पसंद की किताब चुनें। यह उनके सब्‍जेक्‍ट या टॉपिक पर भी हो सकती है या फिर उन्‍हें कविता या कहानियों की किताब भी दे सकते हैं।

Bouquet or Flowers

आप इस टीचर्स डे पर अपने टीचर को मनपसंद बुके या फूल भी Gift कर सकते है इस Gift से आप के टीचर काफी खुश हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें-Sabarmati Ashram : दांडी मार्च यात्रा से हस्तनिर्मित खादी, साबरमती आश्रम से जुड़ी है देश की आजादी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *