Tamil Nadu: BSP प्रमुख आर्मस्ट्रांग मर्डर केस में 3 और आरोपी गिरफ्तार, 5 जुलाई को हुई थी हत्या

Tamil Nadu: BSP प्रमुख आर्मस्ट्रांग मर्डर केस में 3 और आरोपी गिरफ्तार, 5 जुलाई को हुई थी हत्या

Share

Tamil Nadu: चेन्नई पुलिस ने रविवार को तमिलनाडु बसपा के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद हिरासत में लिए आरोपियों की संख्या 20 हो गई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, गिरफ्तार लोगों की पहचान एन विजयकुमार, वी मुकिलन और एन विग्नेश के रूप में हुई है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. इसके बाद आरोपियों को 15 दिन की हिरासत में भेजा गया है.

पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी की हुई थी मौत

वहीं पुलिस इस हत्याकांड के एक आरोपी थिरुवेंगदम को गिरफ्तार करने के बाद हथियार बरामद करने के लिए उसे शहर में एक स्थान पर ले गई थी. इस दौरान थिरुवेंगदम ने पुलिस पर गोली चला दी और हिरासत से भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में थिरुवेंगदम पर गोली चला दी और उसकी मौत हो गई.

Tamil Nadu: क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को कई लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन होने लगा था. बसपा सुप्रीमो मायावती उन्हें श्रद्धाजलि देने के लिए तमिलनाडु पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें- Santosh Gangwar : विश्वास के लिए हार्दिक धन्यवाद…झारखंड के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर संतोष गंगवार की पहली प्रतिक्रिया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप