मिनटों में टू-व्हीलर से थ्री-व्हीलर होने में सक्षम Surge S32, भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Surge S32 launched in india know the detail price and specifications news in hindi
Share

Surge S32 launched in india

भारतीय बाजार में हीरो मोटर्स ने अपनी शानदार व्हीकल को लॉन्च किया है। कंपनी के इस वाहन की इस समय काफी चर्चा भी हो रही है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक वाहन को Surge S32 के नाम से जान सकते हैं। इसे कंपनी ने टू-इन अन पर्पस के लिए मार्केट में पेश किया है।

कुछ ही मिनटों में स्कूटर से थ्री व्हीलर बनने में सक्षम

Surge S32 को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में कंपनी के कुछ लोगों द्वारा Surge S32 इलेक्ट्रिक व्हीकल को टू व्हीलर से थ्री व्हीलर में कंवर्ट किया जा रहा है। इस तकनीक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। वहीं अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े:Auto Reply Feature अब बिना फोन को टच करे भेजे सामने वाले को रिप्लाई, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा लाभ

Surge S32 Price In India

इस टू-व्हीलर को किफायती कीमत में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। सर्ज S32 की कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है. यह भारत में उपलब्ध सबसे किफायती टू-इन-वन इलेक्ट्रिक व्हीकल में से एक है। यह स्कूटर कई खूबियों से लैस है। इसका डिजाइन इसे सबसे हटकर और अट्रैक्टिव बनाता है। एक नजर आप भी एक झलक डाल लीजिए।

पोस्ट के कैप्शन में लिखी यह बात

कंपनी के चेयरमैन ने अपने वाहन की लॉन्चिंग के बारे में वीडियो पोस्ट करते हुए शानदार कैप्शन देते हुए लिखा, कि हीरो ने मार्केट में एक क्रांतिकारी थ्री व्हीलर को लॉन्च किया है, यह कुछ ही मिनटों में टू-व्हीलर बनने में भी सक्षम है। इस क्रम में भारतीय इंजीनियर की नवीनता और ऐसी अभूतपूर्व प्रगति देखना आश्चर्यजनक है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *