
OMG 2 VS Gadar 2 Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में काफी क्रेज है।
गदर 2 में सनी देओल ने बिना हैंडपंप उखाड़े ही पाकिस्तान में मचाया गदर
‘गदर’ के प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही थी। इस फिल्म में देओल ने पाकिस्तान में जो हैंडपंप उखाड़ा था उसे पाकिस्तानियों को खौफजदा कर दिया था। वहीं गदर 2 में सनी इस बार हैंडपंप उखाड़ते नहीं है बस देखते हैं और पाकिस्तानी दुश्मन पसीना-पसीना हो जाते हैं। गदर एक इमोशन है और गदर 2 देखते हुए ये बात अच्छे से महसूस होती है। जब तारा सिंह पाकिस्तान में दुश्मनों का बैंड बजाता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है। इस बीच फिल्म का रिव्यू भी आ गया है। जानिए कैसी है ‘गदर 2’
केआरके ने बताया OMG 2 को शानदार, बच्चों को दिखाने की अपील की
सेल्फ क्रिटिक्स कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर अपना रिव्यू ट्विटर पर शेयर किया है। केआरके ने लिखा, “अक्षय कुमार की फिल्म OMG2 और यह शानदार है। अक्षय का लुक और एक्टिंग टॉप क्लास है। बाकी सभी कलाकारों ने भी अपने किरदार शानदार ढंग से निभाए हैं. सभी पेरेंट्स को इसे अपने बच्चों के साथ जरूर देखना चाहिए, मैं इस बहुत अच्छी फिल्म को 3स्टार देता हूं।”
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के पोस्टर का फैंस ने किया दूध से अभिषेक
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं मुबई से ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में फैंस को अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के पोस्टर का दूध से अभिषेक करते हुए देखा जा सकता है।
‘गदर 2’ में सनी देओल की परफॉर्मेंस की एक फैन की की तारीफ
‘गदर 2’ आज थिएटर में रिलीज हो रही है. इस बीच एक फैन ने ट्विटर पर अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा: “गदर 2 सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। जब अनिल शर्मा ने कहा, ‘शक्तिमान अंगद के पांव जैसा है, चुप रहा और तभी आया जब गदर जैसा इमोशन का बम मिल गया।’ क्या फिल्म है। अनिल शर्मा ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म का निर्देशन किया है. सनी देयोल अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में हैं।”
‘गदर 2′ की एडवांस बुकिंग से खुश अनिल शर्मा ने किया ट्वीट
‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग से खुश अनिल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ईश्वर की असीम कृपा.. गदर 2 पर.. 20 लाख टिकट पहले ही बिक गए।” प्रशंसकों ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और शुभकामनाएं दीं। एक प्रशंसक ने लिखा, “वाह सर मजा आ गया.. रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन गए.” एक अन्य ने लिखा, “ये तो होना ही था सर….” गदर 2 को देश की जनता का प्यार और सपोर्ट मिला है।
ये भी पढ़ें: सनी पाजी की फिल्म गदर-2 ने मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग में बिके 20 लाख टिकट