Advertisement

Uttarakhand: ईको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गए वाहन, सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में इको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गए वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भविष्य में हॉर्टिकल्चर विभाग ईको टास्क फोर्स को 6  पॉलीहाउस बनाकर देगा।

Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को गढ़ी कैंट, देहरादून में ईको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गये वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। बागवानी विभाग के सहयोग से ईको टास्क फोर्स को 2 बोलेरो पिकअप और 10 मोटरसाइकिलें सौंपी गई हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 127 ईको टास्क फोर्स राज्य की पहली पर्यावरण यूनिट है।

जिसकी स्थापना 1 दिसम्बर 1982 में गढवाल रायफल्स रेजिमेण्ट सेन्टर, लैन्सडाउन में हुई थी। सीएम ने कहा कि 127 ईको टास्क फोर्स ने स्थापना के बाद से पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के क्षेत्र में लगातार अच्छा काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईको टास्क फोर्स ने टिहरी, चमोली, देहरादून और सीमान्त क्षेत्रों माणा और मलारी में लगभग 1 करोड 98 लाख पौधों का रोपण किया जो एक बड़ी उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईको टास्क फोर्स को जो वाहन दिए गए हैं उससे उनकी कार्यक्षमता और बेहतर होगी। सीएम ने इस मौके पर ऐलान किया कि भविष्य में हॉर्टिकल्चर विभाग ईको टास्क फोर्स को 6  पॉलीहाउस बनाकर देगा। जिसमें चार पॉलीहाउस परियोजना क्षेत्रों और दो पॉलीहाउस बटालियन मुख्यालय में स्थापित किये जायेंगे।

सीएम ने कहा कि ईको टास्क फोर्स के सहिया, कस्याली और बटालियन मुख्यालय में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 50 हजार लीटर क्षमता की टंकियों का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही ईको टास्क फोर्स की 10 नर्सरियों में सिंचाई प्रणाली की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी विभागों मं  ईको टास्क फोर्स के प्रस्तावों को पूरी प्राथमिकता दी जायेगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: ग्लेशियर टूटने के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें