Advertisement

हाथरस की घटना पर अखिलेश यादव ने किया साजिश से इनकार, रामगोपाल के बयान पर कही यह बात…

Akhilesh on Hathras Stampede

Akhilesh on Hathras Stampede

Share
Advertisement

Akhilesh on Hathras Stampede : हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में हुए समागम में मची भगदड़ पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यह महज एक हादसा है इसमें कोई साजिश नहीं है. उन्होंने घटना पर दुख जताया. कहा कि ऐसे कार्यक्रम अक्सर होते रहते हैं. इस घटना की जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की है.

Advertisement

लखनऊ: हाथरस घटना पर जब के पत्रकार ने सवाल किया कि बाबा पर अभी तक एफआईआर नहीं हुई है तो इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, आप उस बहस को और मत छेड़िए. इस हादसे में ज्यादातर गरीब लोगों की जान गई है. उसमें महिलाएं हैं, बच्चें हैं. अधिकतर वो गरीब लोग हैं जो अभाव में जीते रहे हैं. इस घटना में बड़े पैमाने में जान गई, इसका मुझे दु:ख है। ये कार्यक्रम पहली बार नहीं हुआ है ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन दु:खद ये है कि ऐसी घटनी घटी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की रही।

उन्होंने कहा, यूपी के लोग जानते हैं कि इस तरह के आयोजन में जितने बुलाए जाते हैं. उससे ज्यादा लोग पहुंचते हैं. कई बार आयोजकों को भी यह पता नहीं होता है कि कितने लोग पहुंच जाएंगे. कम से कम यह जिम्मेदारी प्रशासन को लेनी चाहिए. प्रशासन को हमेशा इस बात के लिए काम करना चाहिए कि कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो और सभी सुरक्षित आएं और जाएं। हमें उम्मीद है आने वाले समय में सरकार और प्रशासन इस बात का ध्यान रखेगी।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जान गई है वो लौटाई तो नहीं जा सकती है लेकिन सरकार उन लोगों की मदद करे. घायलों के इलाज का इंतजाम करे. किसी पर आरोप लगाने से कोई लाभ नहीं मिलेगा. लोकसभा में भी पत्रकारों ने मुझसे सवाल किया. सोशल मीडिया पर बीजेपी के लोग जिस तरह से तस्वीरें चलवा रहे हैं. बीजेपी का यह काम बहुत पुराना है. अभी कम हारे हैं. अगली बार पूरी तरह से हार जाएंगे. तभी सुधरेंगे.

लखनऊ: हाथरस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार हर बात छुपाना चाहती है। ये बात आपसे (मीडिया) बेहतर कौन जानता है?…सरकार सिर्फ असली मुद्दा छुपाना चाहती है…सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती। मुझे नहीं लगता कि इस (घटना) के पीछे कोई साजिश है.

वहीं जब उनसे रामगोपाल यादव के ‘हादसे तो होते ही रहते हैं’ वाले बयान के बारे में एक पत्रकार ने पूछा तो उन्होंने कहा कि आप बीजेपी के लिए काम मत करो. यह सरकार चाहती है कि ध्यान हट जाए. सरकार ने जिम्मेदार अधिकारियों को पहले क्यों नहीं भेजा.

यह भी पढ़ें : Hathras Stampede : सपा सांसद रामगोपाल ने कहा… ‘हादसा तो हादसा है, होता रहता है…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *