UP Politics: प्रधानमंत्री को ‘पनौती’ कहने पर केशव मौर्य ने कसा राहुल पर तंज, कह दी ये बड़ी बात

keshav prasad maurya on rahul gandhi

keshav prasad maurya on rahul gandhi

Share

UP Politics: राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लिए ‘पनौती’ शब्द के प्रयोग को लेकर चुनाव आयोग ने कारण बताओं नोटिस पाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंस कसा है। राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर मौर्य ने कहा कि “एक मासूम बच्चा भी 3 साल के बाद बोलना सीख जाता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि राहुल गांधी को अब तक बोलना नहीं आया”

रविवार (26 नवंबर) को वाराणसी पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कई विषयों पर बातचीत की। 28 नवंबर को शुरू होने वाले विधानसभा सत्र, राहुल गांधी का बयान, यूपी की राजनीति और देव दीपावली पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि काशी के देव दीपावली को भव्य रूप में आयोजित होती है, इस आयोजन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. हम भी इसमें शामिल होना चाहते हैं, लेकिन विधानसभा सत्र की वजह से इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

2 दिन शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि “सत्र के दौरान मोबाइल को प्रतिबंधित करना, यह विधानसभा अध्यक्ष का विशेषाधिकार है. इसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए. विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद में सभी व्यवस्थाएं डिजिटल है, इसलिए सत्र के दौरान मोबाइल की कोई आवश्यकता नहीं है.”

‘अभी तक बोलना नहीं सीख पाए राहुल गांधी’ – केशव प्रसाद मौर्य

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर “पनौती” टिप्पणी के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “एक मासूम बच्चा भी 3 साल के बाद बोलना सीख जाता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि राहुल गांधी को अब तक बोलना नहीं आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व करते हैं और वह देश के सबसे बड़े नेता हैं. एक मर्यादित राजनेता का जैसा आचरण होना चाहिए वैसा राहुल गांधी का नहीं है.” उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी को और उनकी पार्टी को इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.”

बीजेपी को छोड़ यूपी में सियासी दलों का कोई भविष्य नहीं

आज यूपी में विपक्ष की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामाजिक न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “सपा, बीएसपी, कांग्रेस का उत्तर प्रदेश और देश में कोई भविष्य नहीं है।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/telangana-election-2023-cm-baghel-lashed-out-at-telangana-government-said-the-air-of-telangana-is-resonating-with-the-slogans-of-bye-bye-kcr/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar