Advertisement

Suicide in Kota: कोटा में JEE की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरी ख़बर

today Kota Coaching Suicide detail news in hindi

today Kota Coaching Suicide detail news in hindi

Share
Advertisement

Suicide in Kota:

Advertisement

कोटा में एक और छात्रा ने परीक्षा के तनाव में  आकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली है। और यह पहला मामला नहीं है। बता दें, कि इससे पहले भी  कई स्टूडेंट  ने परीक्षा के दबाव में अपनी जान ली है।

दरअसल, बोरखेड़ा में रहने वाली निहारिका नाम की छात्रा का एग्जाम होना था। वहीं बताया जा  रहा है कि पढ़ाई कि वजह से वह डिप्रेशन में थी। हालांकि पुलिस अब इस मामले की जांच जुटी हुई है। और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

 एक सप्ताह के अंदर दूसरा सुसाइड का मामला

वहीं बताया जारहा है कि इससे पहले 24 जनवरी को जनाहर नगर इलाके में एक कोचिंग छात्रा मोहम्मद जैद ने मानसिक तनाव के कारण सुसाइड किया था। और छात्रा की आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताया गया था।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/rohini-acharya-slams-constant-harrasment-of-father-lalu-yadav-in-land-for-job-scam-news-in-hindi/#google_vignette

पिछले साल 28 छात्र कर चुके हैं सुसाइड

बता दें, कि कोटा में लाखों की संख्या में कोचिंग में छात्र अपना भविष्य संवारने के लिए कोटा आते हैं। लेकिन कई बार कभी परीक्षा तो कभी रिजल्ट को लेकर डिप्रेशन में आ जाते है। और न चाहते हुए अपनी जिंदगी खत्म कर देते है।

वहीं आकड़ों की बात करें साल 2023 में कोटा में पढ़ रहे छात्रों में से करीब 28 छात्रों ने सुसाइड कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ छात्रों को तनाव से उबरने के लिए प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं,लेकिन अब तक उठाए गए सभी कदम विफल साबित हुए हैं।

Hindi Khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *