Advertisement

कभी मछली, कभी सत्तू, कभी संतरा, सिर्फ खाना या तेजस्वी का ‘Election Mantra’

Tejashwi with Sehani eating oranges

Tejashwi with Sehani eating oranges

Share
Advertisement

Tejashwi with Sehani eating oranges:  बिहार सहित पूरे देश में सियासी उफान है. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहा है. इस बीच तेजस्वी यादव लागातर सत्ता पक्ष पर चुटकी ले रहे हैं. पहले उन्होंने हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए एक वीडियो जारी किया और अब संतरा खाते हुए.

Advertisement

वीडियो में तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ संतरा खाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में मुकेश सहनी कह रहे हैं कि अब संतरा खाने पर तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हमें भी ताकत चाहिए. दिन रात चुनाव प्रचार में लगे हैं. थोड़ा समय मिलता है तो कुछ खा लेते हैं. अब इस संतरे के रंग को लेकर विपक्ष नाराज न हो. आखिर रंग सिर्फ उनका नहीं हमारा भी है. इसके बाद कहते हैं कि खाने की चीज है तो खाएंगे ही.

वहीं तेजस्वी यादव भी वीडियो में संतरा दिखाते हुए कहते हैं. जमुई का है. जनता ने दिया है. इसके बाद वो भी संतरा खाते हुए नजर आते हैं. इस दौरान अपनी बात कहते हुए उनके चेहरे पर एक व्यंगात्मक मुस्कान तारी रहती है.

दरअसल तेजस्वी ने अपना एक वीडियो डाला था. इसमें वो मछली और रोटी खाते हुए दिख रहे थे. इस वीडियो के बाद बिहार में जमकर सियासी बवाल हुआ. विपक्ष ने कहा था कि नवरात्र में वह मछली खाते हैं. पता चल रहा है कि उनकी सनातन में कितनी आस्था है. वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी थी.

संतरा खाते हुए मुकेश सहनी कहते हैं कि अब इस बात पर भी भाजपा वालों के पेट में दर्द होगा कि हम संतरा क्यों खा रहे हैं. वो लोग चाहते हैं कि गरीब, पिछड़ा, मल्लाह का बेटा सिर्फ नमक रोटी खाए. अब इसको भी वह धर्म से जोड़ देंगे. अब ऐसे में आखिर क्या इन वीडियो डालने का कोई विशेष मकसद है या यूं हीं. क्योंकि इसमें कभी दोनों चुनावी व्यस्तता की बात करते हैं तो कभी विरोधी दल पर कटाक्ष.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: मांझी को समधन की वजह से झेलना पड़ा विरोध, ग्रामीण बोले.. चुनाव जीतने के बाद विधायक क्षेत्र में आती ही नहीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें