Advertisement

मांझी को समधन की वजह से झेलना पड़ा विरोध, ग्रामीण बोले.. चुनाव जीतने के बाद विधायक क्षेत्र में आती ही नहीं

Protest against Manjhi

Protest against Manjhi

Share
Advertisement

Protest against Manjhi: गया में एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व सीएम सह ‘हम सेकुलर’ संरक्षक जीतन राम मांझी को लोकसभा 38 संसदीय क्षेत्र से विरोध झेलना पड़ रहा है। मांझी मंगलवार को चुनावी प्रचार को लेकर बाराचट्टी विधानसभा के विभिन्न गांव भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण करते हुए मोहनपुर के डंगरा गांव को पहुंचे। मांझी के साथ उनकी समधन बाराचट्टी विधायिका ज्योति मांझी भी साथ में थीं।

Advertisement

इलाके में उनके पहुंचने पर मांझी के साथ विधायिका ज्योति मांझी को देखते हीं ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। फ़िर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आपकी हम पार्टी से बाराचट्टी की विधायक ज्योती मांझी है। चुनाव जीतने के बाद एक बार भी क्षेत्र में नहीं आई हैं इस क्षेत्र में रोड नही है। पहले इसे बनाएं फिर वोट मिलेगा।

केवल पंचायत के मुखिया अरविंद यादव ने बताया बिहार के पूर्व सीएम गया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी चुनावी प्रचार को लेकर बाराचट्टी विधानसभा के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत डंगरा बाजार गए हुए थे। मांझी के साथ उनकी समधन व हम पार्टी से बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी भी साथ थीं। जैसे ही मांझी और ज्योति मांझी डांगरा बाजार पहुंचे व्यावसायिक संघ और ग्रामीणों ने कहा इस क्षेत्र में ज्योति मांझी चुनाव जीतने के बाद कभी नहीं आई हैं, इस क्षेत्र में रोड नहीं हैं, पहले रोड बनेगा तभी वोट पड़ेगा। इसके बाद मांझी आग बबूला हो गए. ग्रामीणों ने जीतन राम मांझी मुर्दाबाद ज्योति मांझी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: टिकट बंटवारे में अति पिछड़ा समुदाय की अनदेखी कर रही आरजेडी- जेडीयू प्रवक्ता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *