Advertisement

जहानाबाद में गांव वालों की सड़क लूट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Sadak Loot

Sadak Loot

Share
Advertisement

Sadak Loot: आपने तरह-तरह की लूट और चोरी के बारे में सुना होगा। इनमें से कुछ चोरियों और लूट की घटनाओं ने आपको जरूर हैरान किया होगा। फिलहाल ऐसा ही एक मामला बिहार के जहानाबाद से सामने आया है। यहां गांव वालों ने उनकी ही सहूलियत के लिए बनवाई जा रही सड़क लूट ली। लूट के लिए कोई फंवड़ा, तसला लेकर आया तो कोई बाल्टी और टब। नजारा ऐसा कि जिसे देख आपकी हंसी छूट जाए। हो सकता है कि आप अपना माथा पीट लें कि कोई आखिर अपनी ही सुविधाओं का दुश्मन कैसे हो सकता है।

Advertisement

Sadak Loot: मखदूमपुर प्रखंड के औदान बीघा गांव का मामला

अजीबोगरीब लूट का ये मामला बिहार के जहानाबाद का है। यहां मखदूमपुर प्रखंड के गांव औदान बीघा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग बनाई जा रही सड़क का मसाला तसले, टब और बाल्टी में भरते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि ये सड़क गांव वालों की सुविधा के लिए ही बनवाई जा रही थी।

Sadak Loot: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहा था निर्माण

दरअसल मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण होना था। कार्य शुरू हुआ और तेजी पर था लेकिन अब हालात देखकर लग रहा है कि सड़क निर्माण पूरा हो भी पाएगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय राजद विधायक सतीश कुमार ने इस सड़क निर्माण का उद्घाटन किया था। तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का काम शुरू हो चुका था। अभी जितनी सड़क बन नहीं पाई उससे ज्यादा कुछ लोगों ने लूट ली है। मतलब सड़क बनाने के लिए बिछाया गया ताजी मसाला लूट लिया गया है।

Sadak Loot: पहले भी सड़क बनवाने की कोशिश हो चुकी नाकाम

बताया गया कि इससे पहले भी विधायक ने सड़क बनवाने की कोशिश की थी लेकिन कुछ लोग सड़क निर्माण का मैटेरियल लूट ले गए थे। इस लूट में महिलाएं और पुरुष भी शामिल रहते हैं। आखिर ये लोग सड़क क्यों नहीं बनने देते इसका कारण किसी को पता नहीं। वीडियो में साफ तौर पर सड़क निर्माण का मैटेरियल ले जाते लोगों को देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना में भाजपा कर रही दोहरी राजनीति- एजाज अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *