
Rakesh Tikait Called Bharat band
भारतीय संयुक्त किसान यूनियन ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगामी 16 फरवरी को एक बार फिर भारत बंद(Bharat band) का ऐलान कर डाला है। इस संबंध में उनके द्वारा किसानों से 16 फरवरी को खेती के साथ-साथ दुकाने बंद करने का बड़ा ऐलान किया है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर राकेश टिकैट ने पोस्ट करते हुए लिखा कि , 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ बहुत सारे संगठन है. किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें. दुकानों को बंद रखने का अनुरोध किया है।
एक साल पहले किया था भारत बंद का ऐलान
केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए किसानों के लिए तीन नए कानून के खिलाफ किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत केंद्र की मोदी सरकार के लाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का नेतृत्व किया था। भारत बंद के कारण देश की राजधानी समेत कई राज्य प्रभावित हुए थे। हालांकि साल बीत जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा नए कानूनों को वापस लेना पड़ा।
यह भी पढ़े: Rajasthan News: राजीव गांधी इंटर्नशिप प्रोग्राम पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, विधानसभा सत्र में हुआ जमकर हंगामा
फिर उठाया जा रहा MSP मुद्दा
राकेश टिकैत ने एक बार फिर भारत बंद का ऐलान किया है। 16 फरवरी को MSP को मुद्दा बनाते हुए भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं इस बार इस किसानों द्वारा कई अन्य मुद्दे उठाने की भी बात कही जा रही है। जिसमें बेरोजगारी, अग्निवीर योजना और ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे कई और मुद्दे पर भारत सरकार से बातचीत की जाने वाली है। जिसके तहत यह बड़ा ऐलान एक बार फिर किया गया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए