Rajasthanराज्य

Bharat band: 16 फरवरी को खेतों में काम ना करने का आह्वान, राकेश टिकैट ने किया भारत बंद का ऐलान

Rakesh Tikait Called Bharat band

भारतीय संयुक्त किसान यूनियन ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगामी 16 फरवरी को एक बार फिर भारत बंद(Bharat band) का ऐलान कर डाला है। इस संबंध में उनके द्वारा किसानों से 16 फरवरी को खेती के साथ-साथ दुकाने बंद करने का बड़ा ऐलान किया है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर राकेश टिकैट ने पोस्ट करते हुए लिखा कि , 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ बहुत सारे संगठन है. किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें. दुकानों को बंद रखने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़े:Rajasthan News: ‘असम में जो कुछ भी हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है’, राहुल गांधी पर FIR मामले पर बोले अशोक गहलोत

एक साल पहले किया था भारत बंद का ऐलान

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए किसानों के लिए तीन नए कानून के खिलाफ किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत केंद्र की मोदी सरकार के लाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का नेतृत्व किया था। भारत बंद के कारण देश की राजधानी समेत कई राज्य प्रभावित हुए थे। हालांकि साल बीत जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा नए कानूनों को वापस लेना पड़ा।

यह भी पढ़े: Rajasthan News: राजीव गांधी इंटर्नशिप प्रोग्राम पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, विधानसभा सत्र में हुआ जमकर हंगामा

फिर उठाया जा रहा MSP मुद्दा

राकेश टिकैत ने एक बार फिर भारत बंद का ऐलान किया है। 16 फरवरी को MSP को मुद्दा बनाते हुए भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं इस बार इस किसानों द्वारा कई अन्य मुद्दे उठाने की भी बात कही जा रही है। जिसमें बेरोजगारी, अग्निवीर योजना और ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे कई और मुद्दे पर भारत सरकार से बातचीत की जाने वाली है। जिसके तहत यह बड़ा ऐलान एक बार फिर किया गया है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button