Advertisement

Prayagraj: अतीक के कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी, हथियारों समेत करोड़ों रुपये कैश मिला

Share
Advertisement

प्रयागराज(Prayagraj) में पुलिस ने बीते दिनों चकिया स्थित अतीक के जिस घर पर बुलडोजर चलवा दिया था। वहां मंगलवार को फिर छापेमारी की गई। इस दौरान अतीक अहमद के ऑफिस से कई असलाह एवं करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीत गैंग के लोगों ने और उसके परिवार के सदस्यों ने अपने असलहे और कैश को खंडहर हो चुके दफ्तर में छिपाकर रखा है।” आशंका जाहिर की जा रही है कि उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त असलहे यहीं छिपाकर रखे गए थे।

Advertisement

₹70 लाख नगद, नोट गिनने की मशीन और 9 पिस्टल बरामद

उमेश पाल शूटआउट के 27वे दिन प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित ध्वस्त कायाॅलय पर छापा मार कर लगभग सतर लाख रुपए कैश, नौ पिस्टल, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की । साथ ही नोट गिनने की मशीन भी पुलिस को मिली। साथ ही पुलिस ने पाँच लोगों को हिरासत में लिया है।

अतीक के चकिया स्थित कार्यालय पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे । इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा भी टीम के साथ मौजूद रहे।

3 दिन तक हुई थी घर-घर तलाशी

कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश मौर्य मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। सूचना थी कि अंदर कोई व्यक्ति छिपा है। व्यक्ति की तलाश में पुलिस बल जुट गया। एसओजी प्रभारी विनोद यादव ने भी सर्च लाइट लेकर तलाशी ली। इसके पहले उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस और एसओजी ने 3 दिन तक अतीक अहमद के मोहल्ले चकिया के घर-घर में तलाशी ली थी।

प्रयागराज से कुश द्विवेदी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Atique Ahmed के भाई की मदद करने वाले 6 जेल अधिकारी सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें