Advertisement

Bihar: चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति को लेकर कह दी बड़ी बात…

Political Changes in Bihar

Political Changes in Bihar

Share
Advertisement

Political Changes in Bihar: लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने बिहार की राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा, हम बिहार की पल-पल बदलती राजनीति पर नजर रखे हुए हैं। उम्मीद है कि दो से चार दिन के अंदर पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Advertisement

‘भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हमारे संपर्क में’

चिराग पासवान ने कहा लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) की पूरी नजर पल-पल बदलते घटनाक्रम पर है. कल देर रात पार्टी की एक अहम बैठक भी हुई। जिसमें हर परस्थिति पर हम लोगों ने चर्चा की। पार्टी द्वारा मुझे गठबंधन से जुड़े तमाम विषयों पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया। मुझे लगता है समय की बात है। थोड़े समय में ही, दो-चार दिन के भीतर तमाम परिस्थितियां स्पष्ट होंगी। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व निरंतर हमारे संपर्क में हैं।

‘पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को करना पड़ा कैंसिल’

उन्होंने कहा, आज कई कार्यक्रम पहले से ही पूर्व निर्धारित थे। आने वाले दो-तीन दिन तक जिसको कैंसिल करके आज हम दिल्ली जा रहे हैं। आज हमको कर्पूरी धाम जाना था। कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। जिसका सपना हम लोगों ने लंबे समय से देखा था। इसकी मांग न सिर्फ बिहारवासी बल्कि देशवासी भी लंबे समय से करते आए थे। उनकी धरती पर जाकर उनको नमन करने की इच्छा थी।

‘दिल्ली जा रहा हूं’

चिराग ने कहा, अयोध्या से आया हूं। माता सीता की धरती पर जाकर उनको नमन करने की इच्छा थी। ये तमाम कार्यक्रम आज के लिए निर्धारित थे। इनको कैंसिल करके दिल्ली जा रहा हूं। उम्मीद है दो चार दिनों के भीतर परिस्थिति और स्पष्ट होगी।

‘…तो बिना आधार के देना पड़ेगा जवाब’

इस दौरान पत्रकार ने उनसे पूछा कि यदि बिहार के सीएम एनडीए में आते हैं तो एक मयान में दो तलवार कैसे रहेंगी। आपका विरोध जग जाहिर हो चुका है। इस पर चिराग पासवान ने कहा, मुझे लगता है कि अगर-मगर में हम लोग घुस जाएंगे तो बहुत सारे प्रश्नों का बिना आधार के जवाब देना होगा। मुझे लगता है कुछ ही समय में परिस्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अगर-मगर की परिस्थितियां इससे पूर्व भी कई बार आईं हैं। मेरा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ है। एनडीए का सबसे बड़ा घटक दल बीजेपी है। जो भी फैसला होगा वो बीजेपी और एलजेपी आपस में मिलकर लेंगे।

यह भी पढ़ें: Politics: बिहार में होगा खेला, एनडीए में शामिल होंगे नीतीश!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें