Advertisement

यादव महासभाः लालू जिंदाबाद का नारा सुन चढ़ा पप्पू यादव का पारा

Pappu Yadav Anger

भाषण देते पप्पू यादव(बाएं), नारा लगाता युवक(दाएं)।

Share
Advertisement

Pappu Yadav Anger: मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में यादव महासभा के शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इस सभा को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव संबोधित कर रहे थे। तभी एक युवक जोर-जोर से ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगा। इन नारों से पप्पू यादव का पारा चढ़ गया।

Advertisement

Pappu Yadav Anger: नारा लगाने वाले को लोगों ने खूब पीटा

इस वाकये से नाराज पप्पू यादव बीच में भाषण रोककर मंच से जाने लगे। आयोजक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने आयोजक का हाथ झटक दिया। इससे आयोजक के हाथ में लगे दो माइक में से एक माइक भी गिर गया। इसके बाद पप्पू यादव के समर्थकों ने उस युवक की जमकर धुनाई कर दी।

Pappu Yadav Anger: पप्पू यादव के भाषण के दौरान, हुआ वाक्या

आयोजन में देश-विदेश से ख्याति प्राप्त यादव समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। पप्पू यादव, यादव समाज के उत्थान, अहीर रेजिमेंट, अधिकांश यादव के शैक्षणिक और आर्थिक रूप से पिछड़ेपन को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।

Pappu Yadav Anger: आयोजक ने किया युवक को शांत करने का प्रयास

हालांकि आयोजक द्वारा युवक को शांत करने का प्रयास किया गया। इस दौरान पप्पू यादव ने भी इशारा कर उन्हें शांत रहने को कहा लेकिन युवक नहीं माना और बार-बार लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। इसी बात से नाराज पप्पू यादव कार्यक्रम से चलते बने। आयोजक द्वारा उन्हें मनाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उन्होंने आयोजक का हाथ झटक दिया।

Pappu Yadav Anger: बड़ी मुश्किल से युवकों को छुड़ाया

इसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा कड़ी मस्कत के बाद आक्रोशित युवाओं को समझा बूझकर शांत कराया गया और उसे युवक को बाहर निकाला।

रिपोर्टः रविकांत कुमार, संवाददाता, मधेपुरा, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar News आपसी विवाद के चलते युवतियों ने खाया जहर, 2 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें