Advertisement

Bihar Crime: राजधानी के पॉश इलाके में सेल्स टैक्स कमिश्नर की मां की हत्या

Old Lady Murdered in Patna

Old Lady Murdered in Patna

Share
Advertisement

Old Lady Murdered in Patna: बिहार में बदमाशों को पुलिस का भय नहीं है। आए दिन हो रहीं वारदात तो इसी ओर इशारा करती हैं। प्रदेश की राजधानी में भी बदमाश अब अपराध को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे हैं। सोमवार रात पटना की पॉश कालोनी में सेल्स टैक्स कमिश्नर की मां की हत्या कर दी गई। बदमाश घर में रखे और मां द्वारा पहने गए आभूषण भी ले गए और सारा सामान बिखरा गए।

Advertisement

Old Lady Murdered in Patna: बुद्धा कॉलोनी की घटना

राजधानी पटना की बुद्धा कॉलोनी के दुजरा की गांधी गली में रहने वाली महिला ललिता देवी(80) की सोमवार रात हत्या कर दी गई। बताया गया कि वो अपने दो मंजिला मकान में निचले हिस्से में अकेली रहती थीं। वहीं ऊपरी हिस्से में बॉयज हॉस्टल संचालित होता था। रात में इस घटना की किसी को जानकारी नहीं हुई। मामला तब खुला जब अगली सुबह उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी रोज की तरह घर आई और दरवाजा नहीं खुला।

विस्तर पर पड़ा था महिला का शव

दरवाजा न खुलने पर इस बात की जानकारी नौकरानी ने पड़ोसियों को दी। इसके बाद लोग इकट्ठा हुए। घर में पीछे की ओर लगी ग्रिल के रास्ते जब घर में दाखिल हुआ गया तो वहां बिस्तर पर ललिता देवी का शव पड़ा था। घर का सामान बिखरा हुआ था।

अलमारी का लॉक टूटा, पर्स और जेवर भी गायब

घर में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। वहीं ललिता देवी के जेवर और पर्स भी गायब था। घटना के हालात देख अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया। वहीं विरोध करने पर ललिता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

पति भी थे जमींदार

बताया गया कि ललिता देवी के पति अयोध्या भगत का पूर्व में ही निधन हो चुका है। वह अयोध्या भगत की दूसरी पत्नी थीं। ललिता के बेटे भीम प्रसाद रांची में सेल्स टैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं अयोध्या भगत भी जमींदार थे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध

इस मकान के पास ललिता के सौतेले बच्चों का मकान है। बताया गया कि ललिता के मकान के दाईं ओर उनके घर से लगा हुआ सौतेले बेटे शत्रुघ्न का मकान निर्माण हो रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश यहीं से घर में दाखिल हुए होंगे। वहीं घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे का तार भी कटा मिला है लेकिन मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात 12 बजकर 20 मिनट पर घर से निकल रहे एक संदिग्ध की तस्वीर सामने आई है।

लूट के विरोध में हत्या की आशंका

घटना की सघन जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल(विधि विज्ञानव प्रयोगशाला) टीम को भी घटनास्थल के मुआयने के लिए बुलाया गया है। थानेदार पिंकी प्रसाद का कहना है कि मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है। वहीं सिटी एसपी वैभव शर्मा ने अंदेशा जताया कि लूट का विरोध करने पर ललिता देवी की गला दबाकर हत्या की गई है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: नेपाल में बेचा 251 क्विंटल धान, आरोपी ट्रक चालक ट्रक के साथ गिरफ्तार

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *