Advertisement

Bihar: नेपाल में बेचा 251 क्विंटल धान, आरोपी ट्रक चालक ट्रक के साथ गिरफ्तार

Gopalganj Police Action

Gopalganj Police Action

Share
Advertisement

Gopalganj Police Action: रक्सौल की जगह नेपाल में धान बेचने के आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने मय ट्रक यूपी से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ट्रक चालक ने करार के विरुद्ध काम किया है। इसकी शिकायत धान के व्यवसायी ने पुलिस से की थी। मामला गोपालगंज का बताया जा रहा है।

Advertisement

Gopalganj Police Action: 12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी

गोपालगंज के भोरे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर ही नेपाल में धान बेचकर यूपी फरार हुए ट्रक चलाक को यूपी से ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि भोरे थाना इलाके के सेमरा गांव निवासी वा गल्ला व्यवसायी राजकुमार गुप्ता खुदरा धान खरीद कर थोक मे बेचते है।

रक्सौल में धान बेचने का था करार

इस बार उन्होंने मो आरके इन्टरप्राइजेज रक्सौल को धान देने का करार किया था. इसको लेकर उन्होंने गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के भरतपुरा निवासी राधाकांत चौबे का ट्रक भाड़े पर लिया था. जिसमें 251 क्विंटल धान लोड करा मोतिहारी के रक्सौल देने को कहा था. आरोप है कि ट्रक चालक के पुत्र नागेंद्र चौबे ने यह धान की खेप आरके इंटरप्राइजेज रक्सौल को न देकर नेपाल में ले जाकर चार लाख रुपये में बेच दी.

टेक्निकल सेल और मोबाइल सर्विलांस की ली मदद

इसके बाद वह ट्रक लेकर यूपी फरार हो गया. वही इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर भोरे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर भोरे थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने टेक्निकल सेल और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर यूपी के बहराइच से ट्रक चालक को मय ट्रक गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस की आरीपी से पूछताछ जारी है।

रिपोर्टः प्रदीप कुमार, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: Gopalganj: शुल्क लेने के बावजूद भी नहीं किया रजिस्ट्रेशन, बच्चों ने DDC की गाड़ी को घेरा

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *