विधान परिषद: सीएम नीतीश कुमार, खालिद अनवर और डॉ. सतोष कुमार ने दाखिल किया नामांकन

Nomination for Legislative Council
Nomination for Legislative Council: बिहार में मंगलवार को विधान परिषद की सीट के लिए नामांकन किया गया। इस दौरान जेडीयू ओर से सीएम नीतीश कुमार, खालिद अनवर और हम पार्टी की ओर से डॉ. संतोष कुमार सुमन ने नामांकन दाखिल किया।
सीएम नीतीश के साथ मौजूद रहे ये नेता
नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधऱी, जीतनराम मांझी सहित बिहार के कई दिग्गज नेता नजर आए। इस दौरान समर्थकों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी खूब लगाए।
सीट बंटवारे पर बोले डॉ. संतोष कुमार सुमन… सब हो चुका है
वहीं हम पार्टी की तरफ से नामांकन दाखिल करने वाले मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा मुझे नामांकन करने का मौका मिला। यह आने वाले वक्त में हमारे लिए अच्छी बात होगी. हम अपने संवैधानिक दायित्व को निभाने का काम करेंगे. एनडीए में सीट बंटवारे पर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इसकी चिंता नहीं करनी है. सब हो चुका है. समय आने पर पता चल जाएगा. एनडीए 40 सीटों पर लड़ रहा है. हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. दो-तीन दिन के अंदर सारी बातें साफ हो जाएगी.
‘जनता जानती है कौन उनके लिए काम रहा है और कौन…’
जेडीयू की तरफ से विधान परिषद के लिए नामांकन करने वाले खालिद अनवर ने कहा बिहार के लोग बहुत समझदार है. यहाँ कोई चैलेन्ज नहीं है. बिहार के लोग समझ रहे हैं कि कौन हमारे लिए काम कर रहा है और कौन परिवार के लिए. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के 13 करोड लोगों को अपना परिवार बनाया. इसमें दो करोड़ से ऊपर मुसलमान भी है. नीतीश कुमार ने कभी भी किसी क के साथ नाइंसाफी नहीं की. 2024 के चुनाव में सेकुलरिज्म का दावा करने वाली राष्ट्रीय जनता दल को सबक सिखाएंगे.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: शिक्षक बहाली में आरजेडी की कोई भूमिका नहीं- उमेश सिंह कुशवाहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”