New Delhi: ‘We Miss You Manish Ji’ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगाए पोस्टर्स

Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में एक और पोस्टर कैंपेन लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के आईटीओ चौराहे के आसपास मनीष सिसोदिया को लेकर पोस्टर्स लगाए गए हैं। पोस्टर्स पर ‘We Miss You Manish Ji’ लिखा हुआ है। शायद इस माध्यम से AAP मनीष सिसोदिया को याद कर रही है।
AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने संबोधन में कहा था, “हमारे साथ यहां मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी होते तो खुशी होती।” सिसोदिया कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में हैं। जिसके पक्ष में पार्टी लगातार समर्थन जुटा रही है। इस पोस्टर के ज़रिए भी पार्टी शायद मनीष सिसोदिया के समर्थन में बनाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: Delhi: 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार