Advertisement

जेपी नड्डा के संबोधन में लालू निशाने पर

Nadda in Bihar

Nadda in Bihar

Share
Advertisement

Nadda in Bihar: बिहार के पटना में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा लालू पर गरम तो नीतीश पर थोड़ा नरम नजर आए। इस दौरान उन्होंने एक ओर जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो वहीं प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।

Advertisement

लोगों के हितों के खिलाफ काम करता है बिहार नेतृत्व-जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने बिहार को मुसीबत में देखा है। बिहार नेतृत्व समझौता करता है। लोगों के हितों के खिलाफ काम करते हैं वह भी मैंने देखा। लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, वह भी हमने देखा है जब सामाजिक न्याय का नारा लगाकर आने वाले लोग अपने परिवारों की और अपने घरों में अपनी तिजोरियों में धान भरने की सिवाय कोई काम नहीं करते।

Nadda in Bihar: ‘दरभंगा एम्स के लिए पैसा अभी भी रखा हुआ’

उन्होंने कहा मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिहार को हमेशा मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया गया। पहले ऑल इंडिया मेडिकल साइंस अस्पताल अटल जी ने दिया। आज भी भारत सरकार का ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज, दरभंगा के लिए पैसा रखा हुआ है जैसे ही आगे काम शुरू होगा उसको पूरा किया जाएगा। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 1000 करोड़ रुपये 5 मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए दिए कि नहीं दिए। आप बताइए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए आपको 2000 करोड रुपये से ज्यादा दिया कि नहीं दिया।

Nadda in Bihar: जेपी आंदोलन को याद करते हुए लिया नीतीश और लालू का नाम

जे पी नड्डा ने कहा अभी मैं जयप्रकाश जी के निवास स्थान पर जाऊंगा। मुझे याद है मेरा बचपन जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के समय गुजरा। मुझे याद है कदम कुआं में मैं जयप्रकाश नारायण के घर के आसपास कभी ना कभी किसी न किसी बहाने आया करता था। सुशील मोदी, रवि शंकर, राजेंद्र गुप्ता, अश्विनी चौबे ये सब लोग उन दिनों जयप्रकाश नारायण जी के आंदोलन को आगे बढ़ने का काम कर रहे थे। उसी समय लालू और नीतीश भी कदम कुआं के चक्कर लगाया करते थे।

Nadda in Bihar: इंदिरा का विरोध करने वाले सोनिया और राहुल से कर रहे गलबहियां

जेपी नड्डा बोले, क्या से क्या हो गया। कहां से चले थे और कहां पहुंच गए। स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण इंदिरा गांधी जी के विरोधी थे। लालू अपनी जवानी में सामाजिक न्याय की विचारधारा के साथ चल कर आज इंदिरा गांधी की चौथी पीढ़ी के साथ समझौता करके कल गलबहियां किए हुए हैं।

बोले, क्या इसी लिए सामाजिक न्याय में दी थी जवानी

जेपी नड्डा ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा यही पटना की धरती पर तुम सोनिया राहुल को उसका स्वागत करने के लिए खड़े हो गए। सामाजिक न्याय में इसलिए तुमने अपनी जवानी दी थी। इसलिए तुम मेंटिनेस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट में जेल गए थे।

Nadda in Bihar: I.N.D.I.A. एलाइंस में बताया परिवारवाद

उन्होंने I.N.D.I.A. एलाइंस पर कहा, मैं आपके सामने भारत का नक्शा खींच कर बताना चाहता हूं। जम्मू कश्मीर- कौन है फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, बाप-बेटा। पहले मुफ्ती मोहम्मद बाद में महबूबा मुफ्ती। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी किससे लड़ रही है। समाजवादी पार्टी से। उसमें भी मुलायम सिंह, अखिलेश और डिंपल। बस परिवार। बिहार में कौन है, लालू-तेजस्वी। तमिलनाडु में स्टालिन परिवार। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे-आदित्य ठाकुर। कांग्रेस पार्टी में तो शुरू से ही परिवाद है। मतलब इस एलाइंस में परिवारवाद, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार ही है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: बाप, बेटा, मां और बेटी महाभ्रष्ट-जेपी नड्डा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *