Advertisement

Muradabad: सीमेंट की एजेंसी दिलाने के नाम पर 32.88 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Share
Advertisement

Muradabad: सीमेंट की एजेंसी दिलाने के बहाने महानगर के एक सराफा कारोबारी को 32.88 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोपी ठग को सोमवार को साइबर थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। साइबर ठगी का आरोपी मूलरूप से बिहार में पटना का रहने वाला है। ठगी के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Advertisement

ये है पूरा मामला

साइबर थाने के प्रभारी सीओ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कटघर में भदौड़ा डबल फाटक के समीप रहने वाले आकाश शर्मा ने तहरीर दी। बताया कि उनके पिता नरेश शर्मा सराफा कारोबारी हैं। एक दिन वह अपने पिता के साथ रेलवे मालगोदाम के सामने से गुजर रहे थे। तब मालगाड़ी से सीमेंट की बोरियां ट्रकों में लोड हो रही थीं। अचानक पिता- पुत्र ने सीमेंट का कारोबार शुरू करने का मन बनाया। आकाश ने गूगल के जरिए सीमेंट कंपनी से संपर्क की कोशिश शुरू की।

इंटरनेट पर एक मोबाइल नंबर मिला। उक्त नंबर पर आकाश ने कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को एसीसी सीमेंट कंपनी मुंबई ऑफिस का सीनियर असिस्टेंट बताया। तब आकाश ने बताया कि वह भी सीमेंट की एजेंसी लेना चाहता है। तब कथित सीनियर असिस्टेंट ने कंपनी की एजेंसी जल्द ही खोले जाने की बात बताई। आकाश को आश्वासन मिला कि एजेंसी उसके ही नाम जारी होगी। कुछ दिन बाद नये नंबर से एक कॉल आकाश के पास आई। आकाश को बताया कि उनके नाम पर एजेंसी जारी कर दी गई है।

कागजी प्रक्रिया के बाद सीमेंट मालगाड़ी में लोड होनी है। खाते में 32.88 लाख रुपये जमा करने होंगे। तब आकाश ने 32 लाख 88 हजार रुपये संबंधित खाते में ट्रांसफर कर दिया। लंबे इंतजार के बाद भी सीमेंट की बोरियां यहां नहीं पहुंची। तब सराफा को साइबर ठगी का एहसास हुआ। 15 अक्तूबर 2022 को पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। निरीक्षक आरके सिंह जांच में जुटे। छानबीन में पता चला कि बिहार के पटना जनपद के मोकामा थानाक्षेत्र के मोदन गाछी निवासी अमरजीत के खाते में ठगी की राशि ट्रांसफर की गई। पुलिस ने पटना से आरोपी अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया।

वार्ड बॉय के खाते में मिला 45.88 लाख

साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि हत्थे चढ़ा अमरजीत पटना में एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय है। पूछताछ में अमरजीत ने बताया कि साइबर ठगों का एक बड़ा गिरोह पटना में सक्रिय है। गिरोह के सदस्य ठगी की रकम उसके खाते में जमा करते हैं। मुरादाबाद के कारोबारी के 32.88 लाख रुपये ठगों ने वार्ड ब्वाय के ही खाते में ट्रांसफर किया था। इसके कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे के एक व्यापारी को 13 लाख रुपये का चूना साइबर ठगों ने लगाया था। वह रकम भी वार्ड ब्वाय के ही खाते में मिली। वार्ड ब्वाय इंटर व आईटीआई पास है। पुलिस पूरे गिरोह की कुंडली खंगालने में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: ऑटो का लोन चुकाने के लिए की हत्या, मोबाइल से खुले राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *