Advertisement

Uttar Pradesh: ऑटो का लोन चुकाने के लिए की हत्या, मोबाइल से खुले राज

Share
Advertisement

Muradabad News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के एक सेल्समेन की गला घोटकर हत्या कर दी गयी। इसके बाद उसके शव को गागन नदी के पास फेंक दिया। बुधवार को पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Advertisement

ये है पूरा मामला

मामला कटघर थाना छेत्र का है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि ‘मझोला के काशीराम नगर निवासी आदेश वर्मा एक दवा की कंपनी में सेल्समैन थे। आदेश दवा सप्लाई के साथ रुपयों का कलेक्शन भी करते थे। दवा की सप्लाई के लिए आदेश अपने टेम्पो ड्राइवर दोस्त हरिओम सैनी की मदद लेते थे।

हरिओम ने कुछ समय पहले ही लोन पर एक नया टेम्पो ख़रीदा था। उसे जानकारी थी की कलेक्शन के बाद आदेश पर एक से डेढ़ लाख रुपए होते है। लोन की रकम भरने के लिए हरिओम ने आदेश की गाला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गागन नदी के पास फेंक दिया।

जमकर शराब पिलाने के बाद गला घोंटा

आरोपी हरिओम ने पूछताछ में बताया कि आदेश वर्मा मंगलवार को रामपुर साहबाद कलेक्शन करने गया था। शाम को लौटने के बाद आरोपी ने उसे फ़ोन करके हनुमान मूर्ति पर बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई। इसी बीच आदेश की बहन का फ़ोन आ गया। आदेश फ़ोन पर बात कर ही रहा था कि इतने में हरिओम ने उससे नकदी का बैग चीन लिया। आदेश की बहन ये सारी बाते फ़ोन पर सुन रही थी। आदेश ने ये भी कहा की पैसे ले ले पर उसे मारे नहीं। इसके बाद आरोपी ने उसकी रस्सी से गाला घोंटकर हत्या कर दी।

जेब मे रखी पर्ची से हुई शिनाख्त

बुधवार सुबह 6 बजे सुचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव की तलाशी लेने पर एक पर्ची बरामद हुई. जिस पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। नंबर पर संपर्क करने पर पता चला नंबर नितिन वर्मा का है। नितिन वर्मा ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त पिता के रूप में की।

ये भी पढ़ें : पत्नी और बच्चों के सामने बीजेपी नेता को चाकू से गोदकर मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *