Bihar: राम मंदिर समारोह पर बोले मुकेश सहनी, कार्यक्रम में शंकराचार्य क्यों नहीं आ रहे?

Mukesh Sehani talks about Pranprathistha

Mukesh Sehani talks about Pranprathistha

Share

Mukesh Sehani talks about Pranprathistha: पटना में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने शुक्रवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अपनी बात रखी। उन्होंने इस कार्यक्रम में चारों शंकराचार्य के नहीं आने के निर्णय को लेकर राम मंदिर के कर्ता-धर्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह उन्हें सोचना चाहिए कि इस कार्यक्रम में शंकराचार्य क्यों नहीं आ रहे? सहनी ने कहा कि मैं पहले भी आस्था के साथ रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

‘टीवी पर भी नहीं हो रही इस मुद्दे पर बहस’

उन्होंने कहा कि टीवी पर चर्चा कांग्रेस की सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाने की हो रही हैं, लेकिन यह बहस क्यों नहीं हो रही है कि उस कार्यक्रम में शंकराचार्य क्यों नहीं जा रहे। ये खुद अपने गिरेबान में देखने की चीज है।

‘प्रभु को लाना चाहते हैं या राजनीति करना चाहते हैं?’

उन्होंने कहा कि गृह प्रवेश भी पूरी तरह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद किया जाता है, लेकिन कहा जा रहा है कि अभी राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है और प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। अब यह समझने की चीज है कि वे प्रभु को लाना चाहते हैं या राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आस्था के साथ रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे तो क्या हम राम भक्त नहीं हैं- अशोक चौधरी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar