Advertisement

MP News: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोले CM मोहन यादव, ‘अयोध्या में राम का मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा’

MP News if temple of ram is-not-built-in-ayodhya-then-whose-temple-will-it-be-built news in hindi
Share

MP News CM Mohan Yadav

Advertisement

मध्य प्रदेश के CM डॉ मोहन यादव( MP News CM Mohan Yadav) इस समय रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम तामोट में स्थित सागर मैन्यूफेक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड की नवीन निवेश परियोजना का अनावरण किया है। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान उन्होनें कांग्रेस पर निशाना साधा है।

Advertisement

कांग्रेस पर साधा निशाना

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री(MP News CM Mohan Yadav) डॉ मोहन यादव ने जनता से कहा कि  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश नंबर वन राज्य बने इसके लिए सरकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के प्रयास किए गए हैं। उन्होने कहा कि आमजन का़ डर पुलिस से हटे इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। उन्होनें कहा कि इससे कांग्रेस को काफी कष्ट हो रहा है।

रोजगार में होगी वृद्धी

मंच से सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में रोजगार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि प्रदेश चौमुखी विकास की ओर बढ़े, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नंबर वन राज्य बने, यह हम सब का प्रयास होना चाहिए। CM मोहन यादव ने कहा कि सरकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हमने प्रयास किया है।

इस प्रबंधन में लगे हुए हैं

जनता के दिलों से पुलिस का भय और अपराधियों के मन में डर पैदा हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रबंधन में लगे हुए हैं।  ‘गरीब आदमी की सुनवाई, गरीब आदमी का सम्मान’ हमारी इच्छा इस भाव को लगातार बनाए रखने की है। पूर्व सीएम को लेकर जनता के सामने सीएम ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने की हमारी इच्छा है।

प्रदेश के लिए जोड़ी गई नई व्यवस्थाएं

इस कार्यक्रम क संबोधित करने के दौरान सभा में कहा कि हमारी इच्छा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की व्यवस्थाओं को हम आगे बढ़ाए। इसी के साथ CM मोहन यादव ने कहा कि हम नई व्यवस्थाओं को भी जोड़ रहे हैं. भोजपुर विधायक की मांग को लेकर सीएम ने कहा कि तामोट औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बोले CM

CM मोहन यादव ने अपने इस बयान में आगे कहा कि आगामी 22 को नया इतिहास बनने जा रहा है। उन्होनें कहा कि जिन्होनें हमारे देवस्थान को नष्ट करने का कार्य किया था। यह उन सभी को मुंह पर एक तमाचा है। गवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हिंदू-मुस्लिम हम सभी भाई मिलकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन अभी भी कांग्रेस के कुछ नेताओं को यह कष्ट है कि अपने तोड़ा क्या था और बना क्या रहे हैं.’

भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा

राम मंदिर पर बयान जारी करते हुए CM ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बनेगा तो फिर किसका बनेगा। अभी भी तुम्हारे मन में कष्ट है? अभी भी पेट दुख रहा है. इसी भाव के कारण देश में कई दंगे हुए और लोगों की जान गई. मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहूंगा, जहां पांच जजों की बेंच में हिंदू भी थे और मुस्लिम भी थे लेकिन माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति ही होते हैं। इस बयान को जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर वार किया है।

यह भी पढ़ें:Ram Mandir: 22 जनवरी को दिल्ली में आधे दिन की छुट्टी घोषित, LG ने भी दी मंजूरी

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें