Advertisement

हरियाणा के पूर्व CM,भूपेंद्र हुड्डा से ईडी कर रही पूछताछ, land deal case से जुड़ा मामला

Land deal case ed questioning haryana former cm in delhi land deal case news in hindi
Share

Land deal case

Advertisement

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रणदीप हुड्डा(Land deal case) के दफ्तर पर बुधवार को ईडी टीम पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची है। पूर्व CM से लैंड डील केस में पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा के खिलाफ हरियाणा में किसानों की जमीन अवैध तरीके से बेचने के आरोप में पहले भी CBI द्वारा FIR दर्ज की जा चुकी है।

Advertisement

कई किसान और जमीन के मालिकों ने लगाए थे आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध में पूर्व CM रणदीप हुड्डा के खिलाफ कई किसान और जमीन के मालिकों द्वारा आरोप लगाया गया था कि भूमी अधिग्रहण मामले में उनसे करीब 1,500 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इससे पूर्व में भी साल 2019 में ईडी के स्पेशल कोर्ट में उनकी पेशी हो चुकी है।

AJL को जमीन बेचने का आरोप

बताया जा रहा है कि उनपर औने-पौने दामों में AJL को जमीन बेचने का आरोप लगा है। इस घोटाले में केवल उन्हीं का नाम नहीं बल्कि एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़े:Asaduddin Owaisi Statement: ‘न मोदी से डरना, न शाह से डरना, सिर्फ अल्लाह से डरना’, जनसभा में बोले ओवैसी

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *