Advertisement

नीतीश को झटकाः ललन पासवान ने जेडीयू से दिया इस्तीफा

Lalan Paswan resign

Lalan Paswan resign

Share
Advertisement

Lalan Paswan Resign: लोकसभा चुनावों(Loksabha Election) के मद्देनजर नेता चुनावी लाभ हानि का गणित लगाने में लगे हैं। ऐसे में दल बदल की राजनीति(Politics) भी जोरों पर है। इसी क्रम में ललन पासवान(lalan paswan) ने भी जेडीयू(JDU) से इस्तीफा(Resign) दे दिया है। ललन ने अपने इस्तीफे में दलितों पर हो रहे अत्याचार का हवाला दिया है।

Advertisement

Lalan Paswan Resign: आरजेडी को बताया आंतक और गुंडाराज स्थापित करने वाला

रणवीर नंदन के बाद अब जेडीयू से ललन पासवान ने रुखसती ली है। ललन पासवान ने गुरुवार को अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि ललन का इस्तीफा जेडीयू के लिए तगड़ा झटका है। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि बिहार में गुंडा राज और आतंक स्थापित करने वाले लालू प्रसाद यादव की आरजेडी से समझौता करने के बाद दलितों पर हत्या, बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रदेश सरकार इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

Lalan Paswan Resign: दल बदलने में हैं माहिर, कभी जेडीयू के अंदर तो कभी बाहर

ललन पासवान ने 2005 जेडीयू से चुनाव लड़ते हुए चेनारी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी। 2009 में आरजेडी से सासाराम लोकसभा सीट पर मीरा कुमार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन इस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2015 रालोसपा की टिकट पर चेनारी विधानसभा में फिर से जीत हासिल की। कुछ साल वे रालोसपा में रहे और इसके बाद फिर से जदयू का दामन थाम लिया। अब उन्होंने फिर से जेडीयू को अलविदा कह दिया है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: कोचिंग पैसा कमाने का साधन, बंद होने की जरूरत-राज्यपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *