Advertisement

Kanpur: टैक्स चोरी मामले में केसर पान मसाला फैक्ट्री पर GST का छापा

Share
Advertisement

कानपुर(Kanpur) के ट्रांसपोर्ट नगर में स्टेट जीएसटी की टीम ने केसर गुटखा की एक फैक्टरी में छापेमारी की। 20 अफसरों की दो टीमों ने पान मसाला और तंबाकू फैक्टरी पर कार्रवाई शुरू की है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

गुरुवार को कानपुर में राज्य एवं वस्तुकर एसआईबी की दो टीमों ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित केसर पान मसाला और तंबाकू की फैक्टरी में छापा मारा। ये जांच-पड़ताल देर रात से शुरू हुई।आपको बता दें कि ईडी की टीमों ने तमाम दस्तावेज जब्त किए हैं। पान मसाले और तंबाकू में टैक्स चोरी की शिकायतें लगातार विभाग के पास आ रहीं थी। केसर पान मसाले के कुछ वाहन पकड़े गए हैं। वाहनों के साथ ई-वे बिल और अन्य कागजात नहीं थे।

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्री में GST की छापेमारी कई घंटे तक चली। जीएसटी टीमों को जांच के दौरान अनेकों दस्तावेज मिले जिनमें टैक्स चोरी से लेकर भ्रष्टाचार के तमाम सबूत भी मिले। पान मसाला इकाइयों पर काफी लंबे समय बाद एसजीएसटी ने कार्रवाई की है।

टैक्स चोरी के मामले में जीएसटी की छापेमारी

टीमों ने तमाम दस्तावेज जब्त किए हैं। गुरुवार देर रात तक स्टॉक मिलान का काम भी चलता रहा। पान मसाले और तंबाकू में टैक्स चोरी की शिकायतें लगातार विभाग के पास आ रहीं थीं। इसके बाद एसआईबी विंग ने वाहनों की जांच का अभियान चलाया।टैक्स चोरी मामले में केसर पान मसाला फैक्ट्री में आयकर विभाग ने 75 करोड़ की काली कमाई भी पकड़ी। लिहाजा अधिकारियों ने मामले को पूरा संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

इसमें केसर पान मसाले के कुछ वाहन पकड़े गए हैं। जो व्हीकल पकड़े गए हैं उनके साथ ई-वे बिल और अन्य दस्तावेज नहीं पाए गए। कर चोरी के माल की सप्लाई के खुलासे के बाद अपर आयुक्त ग्रेड दो एसआईअी महेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई हुई। सूत्रों ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक फैक्टरी में पान मसाला और दूसरी में तंबाकू बनाती है। फैक्टरियों में तैयार माल का भंडारण कम पाया गया। यहां पर मौजूद स्टॉक में अंतर मिला है।

ये भी पढ़ें : कड़ी सुरक्षा में Kanpur Dehat अग्निकांड के पीड़ितों का हुआ अंतिम संस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *