Haryana Old Age Pension नए साल में बुजुर्गों को मिलेंगी खुशियां, 3 हजार रुपये होगी पेंशन, CM खट्टर ने किया बड़ा एलान

haryana-old-age-pension-old-people-will-get-three-thousand-rupees-pension-from-new-year-news-in-hindi

haryana-old-age-pension-old-people-will-get-three-thousand-rupees-pension-from-new-year-news-in-hindi

Share

Haryana Old Age Pension

हरियाणा(Haryana Old Age Pension) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि बुजुर्गों की पेंशन राशि को बढ़ाते हुए स्कीम में बदलाव पेश किए गए है। इन्हीं बदलावों के अतर्गत साल 2024 1 जनवरी से तय रिशी बढ़कर मिलने वाली है। आइए विस्तार से जानते है इस राशि के बारे में।

पेंशन स्कीम में हुआ बदलाव

बता दें कि इस से पहले प्रदेश की सरकार की ओर से बुजुर्गों को  2750 रुपये वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। इस राशि में बदलाव करते हुए सीएम ने इसे 3,000 रुपये कर दिया है। 1 जनवरी, 2024 से प्रदेश के सभी बुजुर्गों को बढ़ी हुई राशि के साथ पेंशन मिलने वाली है। इसी के साथ सीएम की ओर से एक योजना बनाई गई है।

वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना

इस योजना के तहत 80 साल के बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए योजना के तहत खास खयाल रखा जाना है। बीते दिन 25 नवंबर को वरिष्ठ नागरिकों के साथ सीएम खट्टर ने विशेष चर्चा की थी। इसी दौरान इस योजना का जिक्र सीएम खट्टर द्वारा किया गया है। बता दें कि जो भी 80 साल के बुजुर्ग व्यक्ति अपने घरों में अकेले निवास करते है उनकी देखभाल के लिए ही रेवाड़ी में आश्रम खोला गया है। आपको बता दें कि एक ऐसा आश्रम करनाल में भी निर्माणाधीन है। वहीं अब तक इस योजना के लिए 14 अन्य जिलों में भूमि की पहचान की जा चुकी है।

सरकार के बचेंगे 100 करोड़ रुपये

इस विशेष चर्चा के दौरान सीएम खट्टर ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक 40 हजार बुजुर्गों की ओर से पेंशन लेने के लिए इंकार कर दिया गया है। इस से प्रदेश की सरकार के 100 करोड़ रुपये बचेंगे। इसी के साथ इस बची हुई राशि का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इस राशि को आश्रमों की सेवा के निर्माण में इस्तमाल किया जाएगा। सीएम ने बताया कि उन्होनें उन वरिष्ठ नागरिकों से भी बात की है, जिन्होंने वृद्धावस्था भत्ते का पात्र होते हुए भी पेंशन लेने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़े:Telangana Election 2023 ‘कांग्रेस-केसीआर एक समान, दोनों से रहो सावधान’, चुनावी रैली में पीएम का वार

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *