सुपौलः घुरन वार्ड नंबर 6 में भीषण अग्निकांड, कई घर जल कर राख

fire incident

fire incident

Share


fire incident: सुपौल के सदर प्रखंड के घुरन वार्ड नंबर 6 में भीषण अग्निकांड हो गया। इस घटना में आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया कि पछुआ हवा के कारण आग फैलती गई। जिससे लोगों की मुश्किल बढ़ गईं। हालांकि सूचना पर दमकल की कई गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई हैं।

पीड़ित परिवारों में कोहराम

वहीं घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। लोग किसी तरह घर से सामान भी निकाल रहे हैं और आग बुझाने की कोशिश भी कर रहे हैं। अभी तक किसी तरह की जान का नुकसान होने की सूचना नहीं है।

कुछ दिन पहले भी वार्ड नंबर 10 और 11 में लगी थी आग

मालूम हो कि दो दिन पहले ही घुरन पंचायत के वार्ड नंबर 10 और 11  में आगलगी की घटना घटी थी। जिसमे करीब सौ से अधिक घर सहित लाखों की संपति जलकर खाक हो गई थी। इधर फिर आज घुरन पंचायत के वार्ड 6 में भीषण आग लग जाने से कई घर के जल जाने की सूचना मिल रही है। ख़बर लिखे जाने तक इस आग की जद में आए घरों की गिनती नहीं हो पाई थी न ही क्षति का आकलन हो पाया था। बताया जा रहा है की दर्जनों घर आग की चपेट में है। और दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

रिपोर्टः शिवशंकर, संवाददाता, सुपौल, बिहार

यह भी पढ़ें: Gaya: पानी में तैर रहे पत्थर, भगवान का चमत्कार मान पूज रहे लोग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”