Advertisement

सीएम केजरीवाल का हिन्दी ख़बर के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू… बोले, ‘मोदी जी AAP को कुचलने में लगे हैं’

Exclusive interview of CM Kejriwal

Exclusive interview of CM Kejriwal

Share
Advertisement

Exclusive interview of CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिन्दी ख़बर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर बात की. उन्होंने कहा कि मोदी जी AAP को कुचलने में लगे हुए हैं. वहीं नई आबकारी नीति घोटाले के बारे में कहा कि पूरा केस फर्जी है, फर्जी केस में जेल भेजा गया. उन्होंने यह भी कहा कि PM ने कबूल किया कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि केजरीवाल जी और नरेंद्र मोदी जी के बीच इतनी कटुता क्यों. जबकि दोनों ही राष्ट्रभक्त, रामभक्त और जनहित की एक सी नीति पर काम करते हैं. इस पर सीएम ने कहा कि पीएम बहुत बड़े व्यक्ति हैं. वो देश के राजा हैं. वह शक्तिशाली और रिसोर्सफुल व्यक्ति हैं. मेरी उनसे व्यक्तिगत कोई दुश्मनी नहीं. मैं मुद्दों की राजनीति करता हूं. मुद्दों की बात करता हूं. देश के लिए काम करता हूं. स्कूल और अस्पताल बनवाता हूं लेकिन जिस तरह से वो हमारे पीछे पड़े हुए हैं. वो आम आदमी पार्टी को कुचलने में लगे हैं. हमारे चार टॉप लीडर(सत्येंद्र जैन, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल) और मेरे पीए को जेल में डाल दिया. आतिशी और सौरभ भारद्वाज को जेल में डालने की बात करते हैं.

पीएम कहते हैं जैसी करनी वैसी भरनी, भ्रष्टाचार करोगे तो छोड़ूंगा नहीं. इस पर सीएम ने कहा कि जिस शराब घोटाले की बात कही जाती है तो उसमें कभी 100 करोड़ कभी 1100 करोड़ की बात होती है. आखिर वो पैसा कहां गया. जबकि बैंक एकाउंट खंगाल लिए गए हैं. रेड मारी गई है. सीएम ने कहा, अगर वो कैश था तो रखा होगा. कहीं उसकी प्रॉपर्टी खरीदी होगी या कहीं खर्च किया होगा. कुछ सबूत तो होंगे? कुछ भी नहीं मिला है. चवन्नी भी नहीं मिली. वहीं सीएम केजरीवाल ने एक टीवी चैनल का जिक्र करते हुए कहा कि जब पीएम से पूछा गया कि केजरीवाल के पास पैसा क्यों नहीं मिला तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनुभवी चोर हैं इसलिए कोई सबूत नहीं मिला. सीएम केजरीवाल ने कहा इसका मतलब ये कि पीएम ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने कहा, पूरा केस झूठा है. पूरा केस फर्जी है. फर्जी केस बनाकर आप चुने हुए सीएम को जेल में डाल दें तो यह देशभक्ति नहीं है.

जब उनसे पूछा गया कि आप यह बात अदालत को क्यों नहीं समझा पा रहे. इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा, इन्होंने एक कानून बनाया है वह बहुत खतरनाक है. यह प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट(PMLA) है. इसमें जिस किसी के खिलाफ भी एफआईआर होगी उसे पहले दिन जेल में डाल दिया जाएगा. उसके बाद जांच होगी और मुकदमा चलेगा. जब वह निर्दोष साबित होगा तो वह जेल से बाहर आएगा. सीएम ने कहा ये है मोदी का कानून है. इसे विपक्ष को खत्म करने के लिए बनाया गया है. जो पत्रकार, नेता, व्यापारी मोदी जी की नहीं सुनेंगे उन्हें जेल में डाल देंगे. जो मोदी जी को चंदा नहीं देंगे, जेल में जाएंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा, अब वो हमारे खाते फ्रीज करेंगे, दफ्तर बंद कराएंगे. मैं देश से पूछना चाहता हूं क्या ये ठीक है? मोदी जी ने NCP के दो टुकड़े कर दिए, ‘मोदी जी ने शिवसेना के दो टुकड़े कर दिए, कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया. उन्होंने कहा कि जैसा रूस में पुतिन ने भी विपक्ष के साथ यही किया, पुतिन ने विपक्ष के नेताओं को मरवाया. बांग्लादेश में शेख हसीना ने भी यही किया, विपक्ष को खत्म करो और चुनाव जीतो. यही अब हमारे देश में शुरू हो गया है.

वहीं उन्होंने कहा कि मोदी जीते तो विपक्ष का कोई नेता नहीं बचेगा. कोई पार्टी नहीं बचेगी. सबको जेल में डाल देंगे. सबको जेल में डालकर चुनाव कराएंगे और जीतेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा, देश को बचाने, तानाशाही हटाने को वोट दीजिए. आरोप लगाया कि आरक्षण हटाने के लिए BJP 400 सीट मांग रही है. मोदी जी चाहते हैं केंद्र में चुनाव ही न हों. मोदी जी केंद्र में परमानेंट रहना चाहते हैं.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जैसे उन्होंने मध्यप्रदेश से शिवराज सिंह को हटाया, राजस्थान से वसुंधरा राजे को हटाया. हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर को हटाया, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को हटाया वैसे ही अब PM मोदी, योगी जी को हटा देंगे.

वहीं सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी एक टीम की तरह चुनाव नहीं लड़ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा RSS की जरूरत नहीं है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, BJP और RSS के बीच में ज्यादा खटपट हो गई है. अब RSS वाले BJP के लिए काम नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे मॉडल को कॉपी करने के लिए साफ नीयत जरूरी है. BJP और मोदी जी की नीयत साफ नहीं है. BJP का एक भी राज्य नहीं जहां स्कूल ठीक हों. BJP का एक भी राज्य नहीं जहां बिजली ठीक हो. हमारे अच्छे कामों से डर कर हमें जेल भेजा गया. मोदी जी को महिलाओं की फ्री बस यात्रा खटक रही है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जेल में अपनी मर्जी से नहीं गया था. मुझे जेल में तोड़ने की कोशिश की गई. मुझे जेल में आइसोलेटेड सेल में रखा गया. जेल में मैं किसी से बात नहीं कर सकता था. मेरी सेल में दो CCTV लगाए गए थे, उनकी फीड PMO में जाती थी. 15 दिन तक मुझे इंसुलिन नहीं दिया गया. मैंने जेल  में गीता पढ़ी, रामायण पढ़ी, मेडिटेशन किया.

वहीं उन्होंने कहा कि मैं पद का लालची नहीं हूं. यदि में जेल में जाने पर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया तो दिल्ली की सरकार गिराकर चुनाव कराएंगे. यह राजनीतिक षडयंत्र है. अगर मैंने इस्तीफा दे दिया. तो अगली बारी ममता बनर्जी की होगी. इसी तरह एक एक करके नॉन बीजेपी CM को गिरफ्तार करके यहीं किया जाएगा.

अभी तक जनता को लगता था कि हम राष्ट्रीय स्तर पर नहीं हैं. इसलिए हमें लोकसभा में वोट नहीं मिलता था. अब हम गठबंधन का हिस्सा हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनेगी तो अपनी 10 गारटियां पूरी करूंगा. वहीं इंडी गठबंधन के पीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी जी तो जाने वाले हैं. BJP अपना दूल्हा बताए, हम अपना बता देंगे. उन्होंने कहा कि ‘केजरीवाल को मारकर AAP खत्म नहीं होगी. एक केजरीवाल मरेगा तो 100 केजरीवाल पैदा होंगे.

वहीं स्वाति मालीवाल केस पर उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल केस में पुलिस निष्पक्ष जांच करे. स्वाति या बिभव जो दोषी हो उसे सजा मिले. ‘हमारे सारे राज्यसभा सांसद काम में लगे हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि आपने अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजने के लिए तीन लोगों से कहा कि अपनी सीट छोड़ दो तो सीएम केजरीवाल ने इस पर कहा कि सिंघवी को राज्यसभा भेजने की कोई बात नहीं है. BJP ने अभिषेक मनु सिंघवी वाला झूठ फैलाया है.

वहीं उन्होंने कहा कि 10 साल में चीन ने भारत की जमीन कब्जाई है. मोदी सरकार चीन मामले पर झूठ बोल रही है मोदी जी के दोस्तों के चीन में बिजनेस हैं. दोस्तों को बचाने के लिए मोदी जी चुप हैं. उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो सेना को खुली छूट देंगे. चीन से भारत की जमीन को वापस लेंगे. सीमा की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी. मेरी गलत गिरफ्तारी के बाद माहौल बदला है. दिल्ली में सातों सीटें BJP हारेगी. वहीं उन्होंने पंजाब पर बात करते हुए कहा कि पंजाब में 11 से 13 सीटें हम जीतेंगे. इस बार BJP 220 से भी कम में सिमटेगी. INDI गठबंधन 300 के करीब सीटें जीतेगा.

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने पूछा… लालू प्रसाद यादव ने कितने यादवों को लड़वाया चुनाव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें