Advertisement

Delhi News: राहुल के पनौती वाले बयान पर अब AAP और BJP आमने सामने, AAP नेता ने PM को घेरा

BJP vs AAP

BJP vs AAP

Share
Advertisement

Delhi News: राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर अब बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही है। लेकिन राहुल का पनौती विवाद अब दिल्ली की आप और बीजेपी सरकार के बीच भी आ गया है जहां आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने इस मामले पर बीजेपी को उलटा घेरा है। रीना गुप्ता ने पीएम मोदी का बिना नाम लिए कहा कि जब बीजेपी के बड़े लीडर महिलाओं के खिलाफ 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, दीदी ओह दीदी ! जैसी भाषा का प्रयोग करते है तो तब बीजेपी नेता कहा चले जाते है।

Advertisement

AAP नेता ने नाम लिए बगैर PM पर साधा निशाना

राजस्थान से शुरू हुई सियासत की जुबानी जंग अब राजधानी दिल्ली तक आ पहुंची है। दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र को पनौती बताने पर कांग्रेस बीजेपी के बीच चल रही आपसी लड़ाई में अब आम आदमी भी बीच में कूद पड़ी है। जहां उनकी राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने पीएम का बिना नाम लिए उन्हें घेरा हैं।

गुरुवार को एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने डिबेट के दौरान बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब बीजेपी के बड़े लीडर महिलाओं के खिलाफ 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, दीदी ओह दीदी! और न जाने कैसी-कैसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। अभी तक बीजेपी नेतृत्व अपने इन नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं किया। उनके(बीजेपी) प्रवक्ताओं और नेताओं को लगता है कि ये सब नॉर्मल है।

बीजेपी खुद क्यों नहीं लेती एक्शन ? – रीना गुप्ता

डिबेट में बात करते हुए आप प्रवक्ता ने कहा कि जो भी पब्लिक डोमेन या राजनीति में होता है उसे अपनी भाषाई मर्यादाओं का हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। लेकिन बीजेपी के किसी भी प्रवक्ता ने ये जवाब नहीं दिया है कि उनकी पार्टी इस बात का पालन क्यों नहीं करती है। इसकी उलट तो बीजेपी के नेता यह सोचते हैं कि जब हम विरोधी दलों के नेताओं को गाली देंगे। उनके लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करेंगे तो अपने नेतृत्व के नजर में आएंगे।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/national/deepfake-technology-governments-big-action-on-deepfake-these-strict-rules-are-coming-soon/

FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *