Biharराज्यस्वास्थ्य

कारागार में निरुद्ध कैदी की इलाज के दौरान मौत

Death of Prisoner: दीपनगर मंडल कारागार(Deepnagar Mandal Jail) में निरुद्ध विचाराधीन कैदी(Prisoner) भिखारी पासवान(Bhikhari Paswan) की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल भीखारी पासवान को 1 साल पूर्व अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में रहुई थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। तब से भिखारी पासवान दीपनगर मंडल कारागार में बंद था।

Death of Prisoner: गुरुवार को अचानक बिगड़ी तबीयत

जेल प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को अचानक भिखारी पासवान को सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल(Bihar Sharif Sadar Hospital) में भर्ती कराया।

Death of Prisoner: दस दिन से था बीमार

यहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पावापुरी(Pawapuri) रेफर कर दिया। जेल अधीक्षक ने बताया की दस दिन पूर्व से ही कैदी की तबियत खराब चल रही थी। भीखारी पासवान को बुखार(Fever) भी था। इलाज के दौरान कैदी भिखारी पासवान की मौत हो गई।

Death of Prisoner: परिजनों का आरोप, इलाज में बरती लापरवाही

वही इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई। जिसके कारण भिखारी पासवान की मौत हो गई। पुत्र सोनू ने बताया की कल रात में कैदी को इलाज के क्रम में उल्टी(Vomit) की शिकायत हुई और अचानक मौत हो गई।

रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने घेरा, लेकिन नीतीश ने अभिमन्यु की तरह काम किया: ललन सिंह

Related Articles

Back to top button