Biharराजनीतिराज्य

Bihar: गोपाल मंडल के बिगड़े बोल… ‘नरेंद्र मोदी राक्षस का रूप, किसी को भी डकार सकते हैं… ‘

Controversial statement of Gopal Mandal: गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राक्षस का रूप बताते हुए कहा कि वह किसी को भी डकार सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो अटल जी आडवाणी जी नहीं है। दरअसल गोपाल मंडल इंडी गठबंधन पर नीतीश कुमार की भूमिका पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपन वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र पर अभद्र टिप्पणी कर डाली।

नीतीश को पीएम कैंडिडेट बनाने पर जोर

अपने विवादित बयानों और कारनामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने देश के प्रधानमंत्री को राक्षस बता दिया है। दरअसल मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने से काम नहीं चलेगा। उनको इंडी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। नहीं तो भाजपा जीत जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अगर भाजपा जीती तो वो हिंदुस्तान को बर्बाद कर देगी। वो जो प्रधानमंत्री हैं, हम उनका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन उनका राक्षस का रूप है, किसी को भी डकार सकते हैं, ये अटल जी आडवाणी जी नहीं हैं न भाई’।

‘नीतीश के नेतृत्व में एक होगा अतिपिछड़ा वर्ग’

इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राक्षस रूप हैं किसी को भी डकार सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अतिपिछड़ा वर्ग एक होगा और वो प्रधानमंत्री बन जाएंगे। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें, ये घोषणा हो, तब देश की कायापलट हो जाएगी। अगर इंडी गठबंधन नीतीश कुमार को नेता नहीं मानेगा तो भाजपा के सामने नहीं टिकेगा।

‘नीतीश कुमार को बच्चा-बच्चा जानता है’

हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है, उन्होंने महागठबंधन पर ही निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं बनाया गया तो आगे महागठबंधन नहीं चलने वाला है। वहीं उन्होंने कहा इंडी गठबंधन में कोई ओर नेता लोकप्रिय नहीं है। वह ऐसे नेता हैं कि जिन्हें बच्चा बच्चा जानता है। नीतीश कुमार को ही इंडी गठबंधन में प्रधामंत्री पद का दावेदार घोषित करना चाहिए।

रिपोर्टः अमरजीत सिंह, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: दिल्ली में साइबर क्राइम, बिहार में छापेमारी, दो की गिरफ्तारी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button