Advertisement

सीएम योगी ने गोरखपुर में किया योग, बोले- स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में योग किया। इससे पूर्व सीएम ने योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना। योग दिवस पर सीएम खास अंदाज में नजर आए। उनके साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन व मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने योग किया।

Advertisement

किए कई योग आसान

सीएम योगी योग दिवस पर खास तैयारी में नजर आए। सुबह 6:15 बजे वह गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृतिसभागार में मौजूद थे। वह योग की मुद्रा में एक चटाई पर आसान लगाकर बैठ गये। इस दौरान सीएम ने प्राणायाम सहित कई योग आसान किए।

योग के प्रति समर्पित दिखे सीएम

सीएम योगी सहित यहां मौजूद सभी लोगों ने योग शिक्षक के मार्गदर्शन में योग किया। योग शिक्षक के बताने के अनुसार सीएम योगी धीरे- धीरे एक- एक योग मुद्राएं कर रहे थे। इस दौरान मानों सीएम में योग के प्रति पूरा समर्पण दिखा। सीएम जब योग कर रहे थे उस दौरान उनके चेहरे पर योग को लेकर एक अलग ही आत्मविश्वास झलक रहा था। सीएम का योग आसन में प्रेरणा व आत्मविश्वास जगा रहा था।

सीएम योगी के साथ ही प्रदेश व गोरखपुर की जनता ने भी योगासन किया। इस दौरान आमजन काफी ऊर्जावान व प्रेरित दिखे।

ये भी पढ़ें: CM Yogi और केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari का ऐलान, देवरिया में 6000 करोड़ से अधिक योनजाओं की देगें सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *