Advertisement

पहले तेजस्वी बिहार में बनवाएं अस्पताल- चिराग पासवान

Chirag to Tejashwi and Nitish

Chirag to Tejashwi and Nitish

Share
Advertisement

Chirag to Tejashwi and Nitish: तेजस्वी यादव ने मधुबनी में पिछले दिनों दिए अपने बयान में कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर की जगह पर अस्पताल और स्कूल बनवाने चाहिए। इस पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग अयोध्या में अस्पताल बनाने की बात कर रहे हैं पहले वह बिहार में अस्पताल बनाएं…। चिराग पासवान ने कहा कि क्या बिहार में डॉक्टरों की उपस्थिति है? बिहार के अस्पतालों में सब सुविधा मिलती हैं? गांव में महिला चिकित्सकों की उपस्थिति होती है…?

Advertisement

‘सीएम भी मोतियाबिंद के इलाज के लिए जाते हैं दिल्ली’

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य जहां एक मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लोगों की आंख ही निकल ली जाती है। बिहार एक ऐसा राज्य है जिसके मुख्यमंत्री खुद के आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए चार्टर्ड विमान से दिल्ली जाते हैं। तेजस्वी यादव ने बिल्कुल सही कहा है कि मंदिरों से ज्यादा अस्पतालों की आवश्यकता है लेकिन वह अस्पताल उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि बिहार में आवश्यकता है।

Chirag to Tejashwi and Nitish: ‘एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चिंता नहीं’

चिराग पासवान ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश में यह पहली ऐसी सरकार है जो सबका साथ, सबका विश्वास और सब की सोच के साथ चल रही है। एनडीए मे सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने कहा कि गृह मंत्री से इस पर लंबी बातचीत हुई है। सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही फैसला हो जाएगा और अभी तक सब कुछ संतोषजनक ही हो रहा है। एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चिंता करने वाली बात नहीं है।

‘नीतीश कुमार मेरी चिताओं में नहीं’

पटना पहुंचे चिराग पासवान ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस नए वर्ष में बिहार में कुछ बेहतर होगा और इसी वर्ष चुनाव भी हैं इसीलिए यह वर्ष बिहार के लिए खास कर विशेष रहेगा। नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की बात पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार मेरी चिताओं में नहीं हैं।

‘खत्म हो जाएगा जेडीयू का अस्तित्व’

उन्होंने नीतीश पर तंज किया कि जिन पर पूरा बिहार नहीं संभलता उनसे इतने घटक दलों का गठबंधन कैसे संभलेंगा। मैं यह पहले से ही कह चुका हूं कि जदयू का जल्द ही खंडन होगा और आने वाले समय में इसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा। बंगाल में ईडी पर हुए हमले पर चिराग पासवान ने निंदा की और कहा कि इस तरीके से केंद्रीय एजेंसियों पर हमला नहीं होना चाहिए। यह हमला पूरे तरीके से राज्य सरकार की सोची समझी चाल है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: RLJD में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कमेटी का विस्तार, बाबूउद्दीन बने दिल्ली अध्यक्ष

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें