Advertisement

बीजेपी जानती है कब किसे बेईमान कहना है और किसको खरीदना है- अखिलेश यादव

Akhilesh on BJP

Akhilesh on BJP

Share
Advertisement

Akhilesh on BJP: वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने राजातालाब स्थित पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के घर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं जयंत चौधरी की बात पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। इस दौरान मंदिर मुद्दे पर भी अखिलेश ने अपनी बात रखी।

Advertisement

‘ऐसे ही नहीं बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी’

उन्होंने कहा, बीजेपी जानती है कि कब, किसको बेईमान कहना है? कब, किसको खरीदना और किसके यहां ED भेजनी है? किस दल को कैसे तोड़ना है? ऐसे ही बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनी। बीजेपी यह दावा करती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, तो पहले यह तय हो जाना चाहिए कि कौरव कौन और पांडव कौन है? हमारे लिए तो संविधान और कोर्ट ही सबसे बड़ी चीज है।”

‘महंत की मां के निधन पर परिवार को दी सांत्वना’

उन्होंने काशी में अखिलेश ने संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। महंत की मां के निधन पर दुख जताते हुए परिवार को सांत्वना दी। इसके बाद अखिलेश सपा की पूर्व विधायक पूनम सोनकर के भी घर पहुंचे। उनके घर अखिलेश 20 मिनट तक रहे। इसके बाद वह नगवा स्थित अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर के आवास पर पहुंचे। यहां वाराणसी की राजनीति पर चर्चा की।

‘हम भी आपको अपना मंदिर दिखाएंगे’

इस दौरान पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप मंदिर मुद्दे का मुकाबला कैसे करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि किसी बीजेपी नेता के घर में बना मंदिर देख कर आइए। इसके बाद सीएम आवास मे समाजवादियों दवारा बनवाया गया मंदिर देखकर आइए। उसके बाद खाना हमारे साथ खाइए। हम भी अपना मंदिर आपको दिखाएंगे।

‘मेरा बीजेपी नेता से ज्यादा संपर्क नहीं’

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है कि कण कण में भगवान हैं। यह वात आपको (वाराणसी) के लोगों को समझाने की जरूरत नहीं है। वह एक मुद्दा है बस। पत्रकारों ने पूछा कि पिछली बार आपने रथ यात्रा चलाई थी।इस बार क्या। इस पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी विचार करेगी। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि ओपी राजभर ने कहा है कि 12 फरवरी को जयंत चौधऱी बीजेपी के साथ आ जाएंगे। इस पर अखिलेश बोले कि इतना संपर्क मेरा किसी बीजेपी नेता से नहीं है।

रिपोर्टः विकास चौबे, संवाददाता, वाराणसी, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: विवाद के चलते बच्ची से निकाली खुन्नस, अकेली खेलते मिली तो किया ये…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *