PCB प्रमुख बने रमीज़ राजा, कहा- भारत से मैच खेलने के लिए नहीं भागेंगे ‘पीछे-पीछे’

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक, और जाने-माने कंमेंटेटर रमीज़ राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया है। PCB प्रमुख के तौर पर रमीज़ आज से एक नई पारी शुरूआत करने जा रहे हैं।
रमीज़ राजा ने पद संभालने के बाद पत्रकारों से प्रेस वार्ता की। PC में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रमीज़ राजा ने कहा कि वो भारत के साथ क्रिकेट खेलने के लिए, पीछे-पीछे नहीं भागेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान को अक्सर भारत के साथ मैच खेलने की दरकार रहती है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार जारी आतंकी गतिविधियों के बीच भारत की सरकार ने किसी भी तरह के खेल या व्यापार न करने का फैसला लिया था। जब तक सीमा पार से चरमपंथियों पर पाकिस्तान की सरकार लगाम नहीं कसती और साथ ही पड़ोसी मुल्क की सरकार आतंकवादियों की पनाहगार जब तक बनी रहेगी, तब तक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं होगा।