Advertisement

International Cricket Council: ICC ने कन्फर्म किए T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेन्यू, west indies और USA अगले साल T20 वर्ल्ड कप की करेंगे मेजबानी

Share
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कि ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है। अगले साल होने वाले T20  वर्ल्ड कप में west indies और अमेरिका को मेजबानी के लिए चुना गया हैं। इस टूर्नामेंट के मैच, अमेरिका में तीन जगहों पर खेले जाएंगे। USA में जिन स्थलों पर इसका आयोजन होगा, उसके लिए ICC  ने तीन वेन्यू निश्चित किए हैं।  2024 T20 का वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून तक खेला जाएगा। 30 जून को T20  वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। 

Advertisement

कुछ दिन पहले ICC ने इन वेन्यू की घोषणा कि, और इस घोषणा के बाद शुक्रवार को west indies के सात वेन्यू की घोषणा की। west indies के सात वेन्यू एंटीगुआ,  बारबाडोस,  डोमिनिका,  गुयाना,  सेंट लूसिया,  सेंट विंसेंट और त्रिनिदाद और टोबैगो में विश्व कप के मैच आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले 2022 का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड कि जीत हुई थी।

बता दें, इससे पहले ये खबर सामने आई थी, कि अगले साल के T20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने की संभावना है। west indies में होने वाले सात वेन्यू के अलावा अमेरिका के तीन शहर भी शामिल किए गए हैं, जिसमें- डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क को रखा गया है। टूर्नामेंट कुल 10  वेन्यू पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें रहेंगी और सभी आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुये 55  मुकाबले खेलेंगी।

west indies के सात वेन्यू को लेकर ICC के मुख्य कार्यकारी ‘ज्योफ अलार्डिस’ ने कहा, “हमें उन सातों कैरेबियाई  वेन्यू की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है जो अब तक के सबसे बड़े ICC T20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेंगे, जहां 20  टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में लड़ेंगी. ये सभी खिलाड़ियों और फैंस के बीच काफी मशहूर वेन्यू हैं।

ये भी पढ़ें: Moto GP Race: प्रैक्टिस सेशन के बाद क्वालिफाइंग राउंड शुरू, कल फाइनल रेस होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *