दिल्ली में गले मिलना, केरल में भीख मांगना और कर्नाटक में ठगी, स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर तंज

Smriti Irani

Smriti Irani

Share

Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केरल दौरे पर थीं, इस दौरान उन्होंने एक रैली में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने केरल में कांग्रेस की स्थिति को लेकर कटाक्ष किया है। ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष की हालत यह है कि वे वायनाड में लड़ रहे हैं और लेफ्ट पार्टी कह रही कि राहुल गांधी यूपी जाकर चुनाव क्यों नहीं लड़ते, लेकिन जब वही वामपंथी INDI गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली जाते हैं, तो वे राहुल गांधी को गले लगाते हैं”।

Smriti Irani: ‘दिल्ली में गले लगाना, केरल में भीख मांगना’

बैंगलुरु में कारोबारियों से बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, “विपक्ष की हालत ये है कि वे वायनाड में लड़ रहे हैं। वामपंथी दल कह रहे हैं कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में चुनाव क्यों नहीं लड़ते’। लेकिन जब वहीं वामपंथी इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली जाते हैं, तो वे राहुल गांधी को गले लगाते हैं”। स्थिति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘कल मैंने केरल में कहा, ‘दिल्ली में गले लगाना, केरल में भीख मांगना’। कनार्टक में कांग्रेस जिस स्थिति से गुजर रही है वह है, ‘दिल्ली में गले लगाना, केरल में भीख मांगना, कर्नाटक में ठगना’।

‘वोट डालना कोई खेल नहीं’

Smriti Irani ने आगे कहा वोट डालना किसी टीवी सीरियल का खेल नहीं है, इसके बजाय, यह एक भारी जिम्मेदारी है। “मैं सभी महिलाओं से अनुरोध करती हूं कि अगर हमें चाहते हैं कि राजनीति में सभी लोग महिलाओं को गंभीरता से लें, तो हमें महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर ध्यान देना होगा। ‘सास-बहू’ सीरियल जीवन की वास्तविक्ताओं से बहुत दूर हैं। जो महिलाएं इसे समझती हैं, वे एक सफल सामाजिक और राजनीतिक जीवन जी सकती हैं। गांधी परिवार ने तस्वीरें खिंचवाकर और मुस्कुराकर देश को लूटा है’।

ये भी पढ़ें:- Rohtak: संविधान पर मेरे दादा के हस्ताक्षर, टस से मस नहीं होने देंगे –दीपेंद्र हुड्डा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *