Advertisement

Rohtak: संविधान पर मेरे दादा के हस्ताक्षर, टस से मस नहीं होने देंगे –दीपेंद्र हुड्डा

Deepender Singh Hooda

Deepender Singh Hooda

Share
Advertisement

Deepender Singh Hooda: हरियाणा के रोहतक से सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि भाजपा तमाम वर्गों को सम्मान व अधिकार देने वाले संविधान को बदलना चाहती है, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के दिए इस संविधान से म्हारी आस्था व भावनाएं जुड़ी हैं। क्योंकि मेरे दादा चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा के भी संविधान पर हस्ताक्षर हैं। इसलिए कांग्रेस संविधान को एक इंच भी टस से मस नहीं होने देगी। हुड्डा शनिवार को पुरानी आईटीआई मैदान में मनरेगा श्रमिकों के सम्मेलन को संबोधित कर रही थी।

Advertisement

‘मनरेगा मजदूरों को 600 रुपए दिहाड़ी…’

Deepender Singh Hooda ने कहा कि मनरेगा कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कांग्रेस सरकार बनने पर 600 रुपये दिहाड़ी के साथ मजदूरों को डेढ़ सौ दिन के काम की गारंटी दी जाएगी। साथ ही मनरेगा का विस्तार ग्रामीण क्षेत्र के बाद शहरी इलाकों में भी होगा। 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट आवंटन की स्कीम को फिर से शुरू किया जाएगा। इस बार कांग्रेस सरकार प्लॉट में दो कमरे का मकान बनाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये अलग से देगी।

‘भाजपा द्वारा थोपे गए सभी टैक्स खत्म करेंगे’

Deepender Singh Hooda: वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान ने कहा कि अगर सीवरेज साफ करते हुए किसी सफाईकर्मी की मौत होती है तो उसके परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई चिरंजीवी योजना को पूरे देश में लागू करके 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की योजना लागू की जाएगी। किसानों पर भाजपा द्वारा थोपे गए सभी टैक्स खत्म करते हुए उन्हें एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें:- PM Modi Ghaziabad Road Show: गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *