Shamli: मां ने अपने ही तीन बच्चों को दिया जहर

मां ने अपने ही तीन बच्चों को दिया जहर
Shamli News: यूपी के शामली में ममता को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने ही तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतार दिया।जानकारी के अनुसार छह वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो मासूमों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ का है। मुरसलीन दिल्ली में फर्नीचर का काम करता है। मुरसलीन ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सलमा ने छह वर्षीय बेटे साद, चार वर्षीय बेटी निस्बा और डेढ़ वर्षीय बेटी मंतशा को जहरीला पदार्थ दे दिया। जिससे साद की मौके पर ही मौत हो गई।
सुचना मिलने पर पुलिस ने तीनों बच्चों को कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने साद को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों बच्चियों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से दोनों बच्चियों को गंभीर हालत में मेरठ उपचार के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक़ मिस्बाह ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया तो वही मेरठ के अस्पताल में भर्ती डेढ़ वर्षीय मासूम मंतशा भी संघर्ष करते-करते ज़िंदगी की जंग हार गई।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू करी पूछताछ
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मौके से स्टील का एक जग व कपड़ा सहित कुछ संदिग्ध सामान भी अपने कब्जे में लिया है। आरोपी महिला के पति का कहना है कि पत्नी ने तीनों बच्चों को दूध में जहर दिया है।
ये भी पढ़ें : शामली में प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत