Shambhu Border: शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने दिए ये बड़े आदेश

Shambhu Border: शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने दिए ये बड़े आदेश

Share

Shambhu Border:  शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची. वहीं इस मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि, स्वतंत्र कमेटी बनाई जाए.  जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे जो किसानों और अन्य हितधारकों से संपर्क कर उनकी मांगों का ऐसा व्यावहारिक समाधान खोज सकेंगे जो निष्पक्ष, न्यायसंगत और सभी के हित में हो.

एक हफ्ते दोबारा होगी सुनवाई

वहीं सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकार से एक हफ्ते में नाम मांगे है. साथ ही कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने को कहा है. इसके अलावा कोर्ट ने कहा है कि एक हफ्ते के बाद मामले की सुनवाई होगी. तो वहीं पंजाब सरकार ने कहा की हरियाणा सरकार बॉर्डर को खोलने पर विचार करें, ताकि लोगों के असुविधा न हो.

ये भी पढ़ें- Aligarh: अलीगढ़ मस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कर्मचारियों को लगी गोली, पकड़े गए हमलावर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप