सीमा-सचिन की Love Story बड़े पर्दे पर आएगी नजर, “कराची टू नोएडा होगा फिल्म का नाम”…
Seema-Sachin Play Role in Karachi to Noida Movie: पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन पर एक फिल्म बनने जा रही है। अब फिल्म का नाम भी सामने आ गया है। फिल्म को अमित जानी ही बनाने जा रहे है। जिन्होंने पहले ही सीमा को ‘A Tailor Murder Story’ फिल्म का ऑफर दिया है। इस फिल्म में सीमा एक रॉ एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी।
सीमा हैदर और सचिन पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम “KARANCHI TO NOIDA ” सामने आ गया है। इस फिल्म को JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं, जिन्होंने पहले ही सीमा को A Tailor Murder Story फिल्म का भी ऑफर दिया है। पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को मोबाइल पर पबजी खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो गया था। इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए अवैध तरीके से सरहद पार कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई। लेकिन उसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद से फिलहाल वे जमानत पर रिहा हैं। अब यूपी एटीएस सीमा हैदर मामले की जांच कर रही है।
अमित जानी रजिस्टर्ड करवाया फिल्म का टाइटल
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित जानी ने कराची टू नोएडा फिल्म के लिए टाइटल भी रजिस्टर्ड करवा लिया है। ए टेलर मर्डर स्टोरी बनाने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा और अंजू की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने का काम शुरु कर दिया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही सीमा हैदर पर फिल्म “कराची टू नोएडा” का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा।
वैकल्पिक टाइटल भी करवाया गया बुक
अमित जानी ने बताया है कि अंजू के जीवन पर बनने वाली फ़िल्म (Karachi to Noida) के लिए एक अन्य टाइटल ‘मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है’ को भी बुक करवाया गया है। इसके अलावा पालघर की संतों की हत्या पर भी ‘मॉबलिंचिंग’ के नाम से वेब सीरीज टाइटल को बुक किया गया।
फिल्म हिट होने की उम्मीद
अमित जानी ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि जब सीमा और सचिन की लवस्टोरी बड़े पर्दे पर आएंगी तो धमाल जरुर मचाएगी। इसीलिए पहले सीमा को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया गया और अब उसकी रीयल लाइफ को रील लाइफ में बदलने का काम भी जल्द होने वाला है।
ये भी पढ़ें: Karan Kundrra ने 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड तेजस्वी को बुलाया ‘आंटी’, भड़के फैंस बोले – इसके जैसा आदमी…