सीमा और सचिन की अचानक बिगड़ी तबीयत, चढ़ाया जा रहा है ग्लूकोज

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें मेडिकल सपोर्ट दिया गया है।
सीमा हैदर और सचिन मीणा की फिलहाल हालात स्थिर बताई जा रही है। सीमा और सचिन दोनों इस वक्त यूपी एटीएस, पुलिस और आईबी के रडार पर हैं। सीमा और सचिन दोनों से यूपी एटीएस दो दिन पूछताछ कर चुकी है। सीमा हैदर ने शुक्रवार को ही घर पहुंचने पर पुलिस वालों की मौजूदगी में मीडिया से बात की थी। सीमा ने कहा था कि वो भारत में रहकर सजा काट लेंगी लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगी।
सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी सीमा और सचिन की मुलाकात 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय हुई थी। इस साल मई 2023 में सीमा पाकिस्तान से दुबई और नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसी। सीमा भारत अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से आई और सचिन की पत्नी बनकर उनके साथ ग्रेटर नोएडा के किराए के मकान में रहने लगी।
ये भी पढ़ें: Pakistani Seema Haider: प्रेमी के साथ रोमांटिक हुई सीमा हैदर, गाल पर किया किस तो शर्मा गए सचिन, वीडियो हुआ वायरल