Chhattisgarh

सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में कई ढेर

Sukma Encounter Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने बताया है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में चल रही है। छत्तीसगढ के सुकमा जिले के जंगलों में बृहस्पतिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।

सीमावर्ती इलाके में चल रहीं हैं

सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में चल रहीं है। सुकमा पुलिस, कोबरा, डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने एक अभियान चलाया था। सुकमा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ सुबह उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की ज्वाइंट टीम सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी गोलीबारी रुक-रुककर चल रही है।

छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा

वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय इस घटना को लेकर कहा कि शहीद सुदर्शन की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगा। हमारी सरकार नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस पार्टी वापस लौट रही थी

नक्सलियों ने 6 जनवरी के दिन वारदात को उस समय अंजाम दिया जब ज्वाइंट ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर पुलिस पार्टी वापस लौट रही थी। करीब 2:30 बजे बीजापुर जिले के थाना कुटरू इलाके के अंबेली गांव के पास नक्सिलयों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया। इस हादसे में दंतेवाड़ा डीआरजी के आठ जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : ICC Rankings : ICC ने टेस्ट रैंकिग की जारी, जानें क्या हुए बदलाव ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button